इस एक्टर को डेट कर रहीं 'छोटी सरदारनी', जानें कौन है निम्रत कौर का बॉयफ्रेंड?
AajTak
बीते रविवार के एपोसिड में टीना दत्ता को निम्रत कौर के बॉयफ्रेंड और उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते देखा गया था. बस तभी से दर्शकों के बीच निम्रत के बॉयफ्रेंड माहिर पांधी के नाम को लेकर चर्चा हो रही है. माहिर ने ज्यादा काम तो अबतक इंडस्ट्री में नहीं किया है, लेकिन अपनी आंखों के कलर के कारण सुर्खियां जरूर बटोरते नजर आते हैं.
'बिग बॉस 16' में आई 'छोटी सरदारनी' के तो क्या ही कहने. एक्ट्रेस होने के साथ यह पेशे से वकील भी हैं. निम्रत कौर गेम को काफी संभलकर खेल रही हैं. अपनी बेबाक पर्सनैलिटी को वह मजबूती से बाकी के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के सामने रखती नजर भी आ रही हैं. कोई भी मुद्दा हो, निम्रत कौर अपनी राय उसमें जरूर रखती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि निम्रत कौर हमेशा सही का ही साथ देती नजर आती हैं. निम्रत कौर सीरियल 'छोटी सरदारनी' से मशहूर हुईं. घर-घर में इन्होंने पहचान बनाई. रविवार के एपिसोड में टीना दत्ता को निम्रत कौर के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में गॉसिप करते देखा गया. बस फिर देर किस बात की थी, निम्रत कौर का बॉयफ्रेंड कौन है, इसपर चर्चा होनी शुरू हो गई.
माहिर पांधी को बताया निम्रत कौर ने अपना अच्छा दोस्त हर कोई यह बात जानने को उत्सुक है कि आखिर निम्रत कौर का बॉयफ्रेंड है कौन? खबरें हैं कि निम्रत कौर इस समय अपने को-स्टार माहिर पांधी को डेट कर रही हैं. क्योंकि माहिर को निम्रत कौर को बाहर से सपोर्ट करते देखा जा रहा है. निम्रत कौर ने घर के अंदर जाने से पहले ही एक इंटरव्यू में माहिर संग अपनी इक्वेशन पर खुलकर बात की थी. सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली यह भी कहा था कि जब वह शादी करेंगी तो अपना रिलेशनशिप स्टेटस बता देंगी. उस समय माहिर पांधी का नाम लेकर ही निम्रत कौर से रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया था.
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में निम्रत कौर ने माहिर पांधी के लिए कहा था कि हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसी तरह रहना भी चाहते हैं. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री, एक ऐसी जगह है, जहां एक जैसे दिमाग वाले लोग बहुत मुश्किल से मिल पाते हैं. और जब आपको मिलते हैं तो आप उन्हें खोना नहीं चाहते. वैसे भी मैं माहिर से कई चीजों को रिलेट कर पाती हूं. हम दोनों ही बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हम दोनों ही खुद के लिए सोचते हैं. बाकी के को-स्टार्स भी हम दोनों के दोस्त हैं. मुझे लगता है कि माहिर संग मेरा नाम इसलिए भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि मेरे बाकी के दोनों को-स्टार्स रियल लाइफ में शादीशुदा हैं. जैसे ही कोई सिंगल लड़का आता है, सभी यह बात सोचने लगते हैं कि दोनों में कुछ चल रहा है. सच कहूं तो हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. बस.
निम्रत ने आगे कहा था कि जिस दिन मैं शादी के बंधन में बंधने जा रही होऊंगी, उस दिन मैं अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील करूंगी. मेरे पेरेंट्स भी इस बात में सहमति दिखाएंगे. वह खुश होंगे.
कौन हैं माहिर पांधी? माहिर पांधी की अगर बात करें तो वह टीवी एक्टर होने के साथ मॉडल भी हैं. साल 2018 में माहिर पांधी ने 'टॉप मॉडल इंडिया' का खिताब जीता था. एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'पवन एंड पूजा' में इन्हें अहम किरदार निभाते देखा गया था. इसके अलावा एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बेबाकी' में भी इन्हें काफी अच्छा रोल मिला था. माहिर का जन्म नोएडा में हुआ है, लेकिन अब वह मुंबई, महाराष्ट्र में रहते हैं. स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. वहीं, ग्रैजुएशन इन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से की है. फुटबॉल खेलने के साथ माहिर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. इनकी ग्रे आंखों पर तो न जाने कितनी लड़कियां फिदा हैं. निम्रत कौर से पहले माहिर पांधी एक्ट्रेस महक घई को डेट कर चुके हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.