![इस्लामिक देश में नकाब पर लगाया बैन तो सरकार पर भड़क गए लोग!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/niqab-sixteen_nine.jpg)
इस्लामिक देश में नकाब पर लगाया बैन तो सरकार पर भड़क गए लोग!
AajTak
इस्लामिक देश मिस्र ने नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसे लेकर मिस्र का एक धड़ा सरकार से नाराज है और कह रहा है कि यह सरकार का खराब फैसला है. लोग कह रहे हैं कि हिजाब पहनना उनका धार्मिक दायित्व है जिसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
फ्रांस के स्कूलों में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर प्रतिबंध के बाद अब इस्लामिक देश मिस्र ने भी इसी तरह का एक कदम उठाया है. मिस्र ने स्कूलों में छात्राओं के नकाब (इस्लामिक ड्रेस जिससे आंखों को छोड़कर पूरा चेहरा ढक जाता है) पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया. मिस्र सरकार के इस फैसले से इस्लामिक देश का एक धड़ा बेहद नाराज है. सोशल मीडिया पर लोग सरकार के फैसले को गलत बताते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं.
सोमवार को मिस्र के सरकारी अखबार अल-यूम ने खबर छापी थी कि मिस्र से शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों में नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध सरकारी और प्राइवेट, दोनों स्कूलों पर लागू होता है.
सरकार ने अपने फैसले में हिजाब को वैकल्पिक रखा है. यानी स्कूली छात्राएं चाहें तो हिजाब पहनकर स्कूल आ सकती हैं. हिजाब मुस्लिम महिलाओं के सिर और बालों को ढकने वाला एक पहनावा है जो पूरे चेहरे को कवर नहीं करता है.
हिजाब को वैकल्पिक रखने के फैसले पर मिस्र की सरकार की तरफ से कहा गया, 'एक छात्रा अपनी मर्जी से या अपने माता-पिता के कहने पर हिजाब पहन सकती है. कोई अन्य व्यक्ति हिजाब पहनने के लिए किसी छात्रा पर दबाव नहीं बना सकता.'
सरकार के इस फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध भी हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि सरकार लोगों के निजी मामले और महिलाओं के अधिकारों में दखल दे रही है. ट्विटर (अब एक्स) पर जैनब नामक एक महिला यूजर ने लिखा, 'महिलाएं जो चाहती हैं, उन्हें पहनने दें. हम महिलाओं के लिए एक आजाद और समान अधिकारों वाली दुनिया चाहते हैं जिसमें सरकार न बताए कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं.'
'नकाब पहनना धार्मिक दायित्व'
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205124418.jpg)
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205121857.jpg)
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.