इवेंट में बॉयफ्रेंड Adil को Kiss करने पर ट्रोल हुईं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- ये भी भाग जायेगा
AajTak
इन दिनों आदिल और राखी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत बदलने लगी हैं. यही नहीं, आदिल की वजह से राखी अपना रहन-सहन भी बदलने को तैयार हैं.
अब जहां-जहां ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जाती हैं. वहां-वहां साये की तरह उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान भी मौजूद होते हैं. दोनों को साथ देख कर ऐसा लगता है कि इनका रिश्ता फेविकोल के जोड़ से भी मजबूत होता जा रहा है. हाल ही में दोनों को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. अब जिस जगह राखी सावंत जायें. वहां कुछ अनोखा ना हो. ये तो जरा भी मुमकिन नहीं हैं. देखिये इस बार राखी ने क्या किया है.
इवेंट में राखी-आदिल का रोमांस इन दिनों आदिल और राखी एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत बदलने लगी हैं. यही नहीं, आदिल की वजह से राखी अपना रहन-सहन भी बदलने को तैयार हैं. राखी और आदिल पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ चुका है कि दोनों अब खुल्लम खुल्ला Kiss करने से भी नहीं कतराते.
Miya Biwi Aur Murder Review: एक रात की डरावनी कहानी है मिया, बीवी और मर्डर, राजीव खंडेलवाल ने किया इंप्रेस
ये बात हमने यूंही नहीं बोली है, बल्कि मुंबई इवेंट का एक वीडियो सामने आने के बाद लिखी है. इवेंट के दौरान राखी ने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में हुडी भी लगी हुई थी. हुडी का सही इस्तेमाल करते हुए राखी सावंत ने आदिल को सबके सामने Kiss कर डाला. हुडी में छिप कर Kiss करने के बाद दोनों को शरमाते हुए भी देखा गया.
46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं Sushmita Sen, क्या बच्चों की वजह से नहीं की अब तक शादी?
Kiss करने पर हुईं ट्रोल राखी ने जब रितेश से ब्रेकअप का ऐलान किया, तो हर किसी को इनकी जोड़ी टूटने का दुख हुआ. वहीं जब राखी ने आदिल के साथ अपने रिलेशन को ओपन किया, तो फैंस काफी खुश नजर आये. पर अभी भी कुछ लोग थे, जिन्हें इनके रिलेशनशिप पर विश्वास नहीं हुआ. इसलिये इवेंट में इन्हें Kiss करता देख यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई कह रहा है कि एक साल का एग्रीमेंट. वहीं किसी ने कहा रुम ले लो. किसी ने लिखा ये सब करने की ऐसी क्या मजबूरी है. वहीं एक ने राखी के लिये लिखा कि ये भी भाग जाएगा.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.