
इमोशनल हुईं Siddhaanth Vir Surryavanshi की दोस्त सिंपल कौल, बोलीं- 45 मिनट में हार गए जिंदगी की जंग
AajTak
एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए बताया कि सिद्धांत जिम में थे और वर्कआउट कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने तबीयत न ठीक होने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि उनका आज वर्कआउट करने का मन नहीं. लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को पुश करते हुए वर्कआउट किया.
टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. सेलेब्स और क्लोज फ्रेंड्स को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर अब उनके बीच नहीं रहे. 46 की उम्र में सिद्धांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. शुक्रवार की सुबह सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब अचानक से कोलैप्स हो गए. उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जिम के ट्रेनर्स उन्हें आनन-फानन में जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अब सिद्धांत वीर की क्लोज फ्रेंड सिंपल कौल ने खुलासा किया है कि एक्टर के निधन से वह बेहद शॉक्ड हैं. सोशल मीडिया पर भी सिंपल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही थीं. सिंपल कौल पहली एक्ट्रेस रहीं जो अस्पताल पहुंची थीं.
डॉक्टर्स ने की एक्टर को बचाने की पूरी कोशिश सिंपल कौल ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बात की. एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए बताया कि सिद्धांत जिम में थे और वर्कआउट कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने तबीयत न ठीक होने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि उनका आज वर्कआउट करने का मन नहीं. लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को पुश करते हुए वर्कआउट किया. इसके बारे में सिद्धांत ने इंस्ट्रक्टर को भी जानकारी दी थी. ऐसे में इंस्ट्रक्टर ने कहा था कि वह हल्का-फुल्का ही वर्कआउट कराएंगे. सिद्धांत बेंचप्रेस कर रहे थे कि अचानक जमीन पर गिर पड़े. ट्रेनर्स, सिद्धांत को कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर्स ने उन्हें 45 मिनट तक बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके. सिद्धांत जिंदगी की जंग हार गए.
एक्टर जीते थे हेल्दी लाइफस्टाइल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है. हालांकि, निधन की वजह अबतक पता नहीं लग पाई है. सिंपल कौल ने बताया, "मुझे लगता है कि लोगों के लिए उनकी खुद की बॉडी को सुनना बहुत जरूरी है. वह एक बेहद ही शानदार इंसान थे. हेल्दी लाइफ जीते थे. लोगों को उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के टिप्स लेने चाहिए." सिंपल कौल ने बताया कि सिद्धांत के फिटनेस ट्रेनर्स से भी डॉक्टर्स ने पूछताछ की. कुछ सवाल भी पूछे.
कैसा है परिवार का हाल? सिंपल कौल ने सिद्धांत के परिवार का हाल बताते हुए कहा, "पत्नी अलीसिया काफी दर्द में है. वह पूरे समय अस्पताल में ही रहीं. बेटी पुणे से वापस मुंबई आईं. मेरे अंदर उन्हें देखने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए मैं अस्पताल में अंदर गई ही नहीं. बहुत मुश्किल होता है अपने दोस्त को इस हालत में देखना. जो भी अंदर गया, वह रोते हुए ही बाहर आया है." सिंपल कौल ने बताया कि जल्द ही सिद्धांत वीर सूर्यवंशी खुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू करने वाले थे, लेकिन उनके सपने अधूरे रह गए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.