![इमोशनल हुईं नोरा फतेही, आंखों से निकले आंसू, सृति झा की परफॉर्मेंस देख ताजा हुआ ब्रेकअप का दर्द](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/ipiccy_image_3_0-sixteen_nine.jpg)
इमोशनल हुईं नोरा फतेही, आंखों से निकले आंसू, सृति झा की परफॉर्मेंस देख ताजा हुआ ब्रेकअप का दर्द
AajTak
झलक दिखला जा 10 से टीवी की बहू सृति झा का नया वीडियो सामने आया. वीडियो में सृति 'बड़ा पछताओगे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. सृति ने नोरा के गाने पर सिर्फ परफॉर्म ही नहीं किया, बल्कि जिया भी. एक्ट्रेस का डांस देखने के बाद नोरा को अपना बीता कल याद आ गया और वो इमोशनल हो गईं.
झलक दिखला जा 10 लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो का विनर कौन होगा. ये कुछ वक्त बाद पता ही चल जाएगा. पर उससे पहले शो की जज नोरा फतेही का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में नोरा, सृति झा की परफॉर्मेंस के दौरान इमोशनल होती नजर आती हैं.
नोरा हुईं इमोशनल झलक दिखला जा 10 से टीवी की बहू सृति झा का नया वीडियो सामने आया. वीडियो में सृति 'बड़ा पछताओगे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. सृति ने नोरा के गाने पर सिर्फ परफॉर्म ही नहीं किया, बल्कि उसे जिया भी. वो डांस में इतना खो गई थीं कि उन्हें देख कर नोरा को अपना बीता कल याद आ गया. सृति झा की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद नोरा ने अपने अतीत पर बात भी की.
सृति झा से बात करते हुए नोरा कहती हैं, सृति और विवेक आज आपने मेरे गाने पर परफॉर्म किया. ये मेरा गाना है. जब मैं शूट कर रही थी. उस टाइम मेरे लिये एक पर्सनल मूमेंट था. जो मैं गाने के साथ रिलेट कर रही थी और मैं यही स्थिति को लेकर सेट पर आई. वो इमोशन्स लेकर आई सेट पर. फिर मैंने परफॉर्म किया. आगे ने नोरा ने 'बड़ा पछताओगे' गाने पर बेतरीन डांस करने के लिये विवेक और सृति की जमकर तारीफ भी की.
2019 में रिलीज हुआ था गाना 'बड़ा पछताओगे' 2019 के सुपरहिट गानों में से एक है. ये गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं विक्की कौशल और नोरा फतेही गाने के लीड स्टार्स थे. वहीं अब नोरा की बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस गाने के दौरान उनका दिल टूटा था. यहां फैंस के मन में सवाल ये भी ये है कि आखिर नोरा किसके साथ रिश्ते में थी.
फिलहाल आए दिन नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं. कहा जाता है कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं. पर अब तक नोरा या टेरेंस में किसी ने भी इस बात को कबूला नहीं है.
वहीं नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो जल्द ही जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ फिल्म 100 प्रतिशत नजर आने वाली हैं.