इमरान खान के 'नए पाकिस्तान' को नहीं मिली राहत, FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा
Zee News
Pakistan Grey List Status: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से पाकिस्तान को राहत नहीं मिली है. बल्कि वह एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में अभी बना रहेगा.
इस्लामाबाद: फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को राहत नहीं दी है, बल्कि एफएटीएफ की बैठक में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. एफएटीएफ के प्रसिडेंट मार्कस प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार निगरानी में बना रहेगा. उसने 27 में से 26 कार्यबिंदुओं को पूरा किया है. इमरान खान को कोशिशों को लगा बड़ा झटका एफएटीएफ के इस फैसले से वज़ीरे आज़म इमरान खान की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान बीते तीन साल से इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. ग्रे लिस्ट में शामिल होने से मुल्क की अर्थव्यवस्था बुरी तरह मुतासिर हो रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?