
इफ्तार पार्टियों में दिखने लगे बीजेपी नेताओं के चेहरे, क्या बदल रही है देश की सियासी फिजां?
AajTak
कई बरसों के बाद दिल्ली से लेकर पटना, मुंबई तक इफ्तार पार्टियां हो रही हैं. भाजपा ने भी इफ्तार दावतें देनी शुरू की हैं और नेता भी खुल कर इन पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. भाजपा विरोधी पार्टियां जो कुछ सालों से इफ्तार पार्टियों से दूर हो गईं थीं इस साल वो भी इफ्तार को गुलजार बना रही हैं.
भारत की सियासत में इफ्तार पार्टियों का अपना अलग ही महत्व रहा है. ईद के मौके पर राजनेताओं को अपने समीकरण दिखाने और शक्ति प्रदर्शन का भी ये एक मौका होता था. पर 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी ही नहीं विपक्ष भी इन पार्टियों से कन्नी काटने लगा. कभी देश के प्रधानमंत्रियों से लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों तक के लिए इफ्तार पार्टियों का आयोजन करना जरूरी हो गया था. पहले बीजेपी नेताओं ने इफ्तार पार्टियों से दूरी बनाई. इफ्तार पार्टियों को माना जाने लगा कि इसके जरिये नेता मुस्लिम तुष्टिकरण करते हैं. कांग्रेस और तथाकथित अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को ऐसा लगने लगा कि भारत में राजनीति करनी है तो खुद को मुस्लिम हितैषी दिखने से बचना होगा. यही कारण रहा कि 2017-18 के बाद तो राजनीतिक इफ्तार पार्टियों वाली संस्कृति लगभग लुप्त ही हो गई थी. पर 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद अचानक एक बार फिर इफ्तार पार्टियों की चर्चा शुरू हो गईं है. यहां तक की बीजेपी नेता भी इफ्तार पार्टियों की शोभा बनने लगे हैं. आइये देखते ऐसा क्यों और कैसे हुआ है?
इफ्तार पार्टियां और बीजेपी
इफ्तार पार्टियों में बीजेपी नेताओं की भागीदारी बिल्कुल वैसी ही रही है जैसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आदि की होती रही है. बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहार वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान इफ्तार पार्टियों की खूब मेजबानी की. उनके करीबी सहयोगी शाहनवाज हुसैन वाजपेयी के लिए इफ्तार आयोजनों के मुख्य संयोजक हुआ करते थे. वाजपेयी ने दो बार आधिकारिक तौर पर इफ्तार की मेजबानी की और बाद में शाहनवाज हुसैन की पार्टी में शामिल होते रहे. मुरली मनोहर जोशी ने भी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की पहली आधिकारिक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक इफ्तार की कहानी खत्म हो गई. मोदी ने पीएम रहते हुए कभी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित इफ्तार में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम इफ्तार के बाद राष्ट्रपति भवन में भी यह आयोजन बंद हो गया. उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता राम नाइक हमेशा इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे. पर 2018 और 2019 में उनकी पार्टी में योगी आदित्यनाथ ने शिरकत नहीं की. उनके जाने के बाद से यूपी राजभवन भी इफ्तार से मरहूम हो गया.
2025 में इफ्तार और बीजेपी
केंद्रीय स्तर पर तो इस साल बीजेपी की इफ्तार पार्टियां नहीं दिख पर उसकी जगह पूरे देश में सौगात ए मोदी के 32 लाख किट बांटे गए हैं. इसे पीएम मोदी की तरफ से पूरे देश के मुसलमानों के लिए इफ्तार ही समझना चाहिए. कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने सूफी सम्मेलन में भी शिरकत किया था. वहां उन्होंने अमीर खुसरों की जमकर तारीफ भी की थी. वैसे भी पीएम हर साल अजमेर वाले ख्वाजा को चादर भेजते रहे हैं. जाहिर है टॉप नेतृत्व का अनुसरण तो होता ही है. यही कारण है कि स्थानीय स्तर पर बीजेपी नेताओं की इस साल इफ्तार पार्टियों में भागीदारी कुछ ज्यादा ही दिख रही है. इस साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा और शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं ने इंडिया इस्लामिक सेंटर और माइनॉरिटी मोर्चा द्वारा आयोजित इफ्तार में हिस्सा लिया.दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता कौसर जहां ने होली पर्व के अगले दिन यानी 15 मार्च को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी रखी. इस आयोजन में भी सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां और आम लोग शामिल हुए.
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) द्वारा आयोजित 'दावत-ए-इफ्तार' कार्यक्रम में सभी भाई-बहनों के साथ मिलकर सौहार्द और एकता का संदेश साझा करने का अवसर मिला. हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता व समरसता को और अधिक सशक्त करते हैं. एक दशक लंबे शासन को समाप्त करने के बाद बीजेपी द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने के बाद यह दूसरी इफ्तार पार्टी थी, जिसमें बीजेपी नेताओं ने भाग लिया.

कल लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. बिल पर 8 घंटे की बहस होने की संभावना है. सरकार का दावा है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाएगा और मुस्लिम समुदाय के हित में है. विपक्ष ने बिल का विरोध करने की रणनीति बनाई है. एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी का रुख महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Muskan Murder Mystery: बदायूं की रहने वाली मुस्कान एक अच्छी डांसर थी. वो स्टेज शो किया करती थी. उसके चाहने वाले हजारों में थे. एक दिन मुस्कान अचानक अपने घर से गायब हो गई. घर वालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. महीने भर बाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो मुस्कान की गुमशुदगी का राजदार था.

भारतीय जनता पार्टी को अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. पार्टी में 19 प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. अगले एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान होने की संभावना है.

वक्फ संशोधन बिल पर संसद में कल 12 बजे से 8 घंटे की चर्चा होगी. सरकार का दावा है कि बिल से मुस्लिम समाज को फायदा होगा, जबकि विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि बिल से दबे-कुचले मुसलमानों को न्याय मिलेगा, जबकि विरोध करने वाले वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग करने वाले लोग हैं.

नागरिकता संशोधन विधेयक पर जेडीयू ने कुछ संशोधन प्रस्तावित किए हैं, जिन पर सरकार विचार कर रही है. कल लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा और 8 घंटे की चर्चा का प्रस्ताव रखा गया है. नीतीश कुमार से कई मुस्लिम संगठनों ने मुलाकात की और अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने औरंगजेब विवाद पर कहा कि गड़े मुर्दे नहीं उखाड़े जाने चाहिए.

उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. ये जगहें हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिलों में मौजूद हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 31 मार्च को इसकी घोषणा की. बता दें कि सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब देश में मुग़ल सल्तनत से जुड़े राजाओं और उनके नाम वाले सड़कों, स्थानों को लेकर विवाद चरम पर है.