
घर से गायब स्टेज डांसर, 7 फीट गहरे गड्ढे में लाश, चलते स्कूटर पर ऐसे हुई हत्या... लव, लस्ट और कत्ल की खौफनाक कहानी
AajTak
Muskan Murder Mystery: बदायूं की रहने वाली मुस्कान एक अच्छी डांसर थी. वो स्टेज शो किया करती थी. उसके चाहने वाले हजारों में थे. एक दिन मुस्कान अचानक अपने घर से गायब हो गई. घर वालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. महीने भर बाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो मुस्कान की गुमशुदगी का राजदार था.
बदायूं की रहने वाली मुस्कान एक अच्छी डांसर थी. वो स्टेज शो किया करती थी. उसके चाहने वाले हजारों में थे. एक दिन मुस्कान अचानक अपने घर से गायब हो गई. घर वालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. महीने भर बाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो मुस्कान की गुमशुदगी का राज़दार था. उसकी निशानदेही पर मुस्कान भी मिल गई. लेकिन लाश की सूरत में, जो 7 फीट गहरे गड्ढे में दफन थी.
जिस डांसर मुस्कान के लटके-झटकों पर कभी लोग फिदा हो जाया करते थे, उसकी लाश यूं किसी गांव के बाहर सुनसान जगह पर जमीन के नीचे दफ्न मिलेगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. लेकिन 30 मार्च को आखिरकार महीने भर से गायब मुस्कान की गुमशुदगी की पहेली पुलिस ने सुलझा ही ली. उसकी लाश को गड्ढे से खोद कर बाहर निकाल लिया. इधर, लाश बाहर निकली, उधर मुस्कान की मौत का रहस्य भी सुलझ गया.
पुलिस ने इस सिलसिले में एक ग्राम प्रधान के पति और उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मुस्कान को इस हालत में पहुंचा दिया. लेकिन आखिर क्या है ये मामला? क्यों हुआ मुस्कान का कत्ल? प्रधान पति का आखिर एक स्टेज डांसर से क्या लेना-देना? तो आइए आपको लव, लस्ट और कत्ल की इस भयानक कहानी का एक-एक सच सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं, जिससे सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बदायूं के गांव हाशिमपुर की रहने वाली मुस्कान स्टेज शो किया करती थी. वो एक अच्छी डांसर थी. अपनी इस हुनर के बूते वो लोगों के दिलों पर राज किया करती थी. मुस्कान सिर्फ अलग-अलग स्टेज शो में ही डांस नहीं करती थी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसके वीडियोज को अच्छे-खासे व्यूज मिलते थे. जाहिर है उसके चाहने वालों को भी कोई कमी नहीं थी. लेकिन इन चाहने वालों रिजवान नाम का एक शख्स भी था.
रिजवान गांव अल्लापुर भोगी की महिला प्रधान का पति था. वो शादीशुदा बाल बच्चेदार था. लेकिन इसके बावजूद वो मुस्कान के काफी नजदीक था और एक दिन उसने चुपके से उससे शादी भी कर ली. अब वो कभी मुस्कान के साथ रहता, तो कभी अपनी पूर्व पत्नी के साथ. रिजवान और मुस्कान को इस शादी से एक बेटा भी हुआ. लेकिन दिक्कत ये थी कि अब रिजवान को मुस्कान का नाचना-गाना पंसद नहीं था. वो उसपर पाबंदियां लगाने लगा.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी तनाव बढ़ गया है। बीजेपी ने ममता सरकार पर 'बाबर की सरकार' होने का आरोप लगाया है और कहा है कि वहां 'राम की सरकार' लानी है। सुकांत मजूमदार ने कहा, 'ममता बनर्जी हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बना रही हैं।' वहीं टीएमसी का कहना है कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।