इन स्थानों पर जाने वाले हो जाएं सावधान, ये हैं कोरोना वायरस की "सुपर स्प्रेड" वाली जगहें
Zee News
हम सबको अगर बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को अपनी फिलहाल की लाइफ में शामिल करना होगा. इसके लिए जरूरी है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है जिसके चलते राज्य सरकारों की चिंता बढ़ चुकी हैं. सिनेमा हॉल, मेट्रो स्टेशन, मॉल, वीकली बाज़ार और धार्मिक स्थलों को 'सुपर स्प्रेडर' बताया गया है. ऐसे में लोगों को इन स्थानों पर जाने से बचना चाहिए. क्योंकि सामान्यतौर पर इन स्थानों पर भीड़ लगती है और कोरोना नियमों का पालन भी उचित तरीके से नहीं हो पाता है. ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके, ऐसे में लोगों को यहां जाने से बचना चाहिए. कोरोना को रोकने की प्रशासन की सारी कोशिशों के बावजूद कई जगहों पर नियमों के पालन को लेकर लोग बिल्कुल बेपरवाह नजर आ रहे हैं. हम सबको अगर बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर को अपनी फिलहाल की लाइफ में शामिल करना होगा. इसके लिए जरूरी है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.More Related News