इन बेहद आसान तरीकों से ब्लैक फंगस को आप दे सकते हैं शिकस्त
Zee News
कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों की आंखे और जान ले रहा है. हालांकि साफ-सफाई और कुछ एहतियाती कदम उठाकर इससे महफूज रहा जा सकता है.
नई दिल्ली। पहले से ही कोरोना वबा से जूझ रहे मुल्क के अवाम के सामने कोरोना इंफेक्शन से पैदा होने वाली बीमारी ब्लैक फंगस ने एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है. नाक के रास्ते से होकर दिमाग में पहुंचने वाला ये फंगल इंफेक्शन इंसानों की आंखों की रौशनी छीन रहा है. इसके इलाज में थोड़ी लापरवाही या ताखीर होने पर इससे इंसानों की जानें भी जा रही है. हालांकि कुछ एहतियात बरतकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. कौन हैं इस बीमारी के आसान शिकार ब्लैक फंगस का खतरा उन कोविड मरीजों को ज्यादा होता है जिन्हें इलाज के दौरान तवील अरसे तक स्टेरॉयड जैसी दवाईयां दी गई हैं. ये उन मरीजों को भी आसानी से अपना निशाना बना रहा है जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट या वेंटिलेटर पर रहे हैं। डॉक्टर्स कहते हैं कि अस्पतालों में ऐसे मरीजों के साथ साफ-सफाई न बरतने में उन्हें ब्लैक फंगस का खतरा लाहक होता है। दूसरी जानिब जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं, उन्हें दवा देने पर उनके शुगर लेवल में काफी इजाफा हो जाता है और ऐसे मरीजों को भी ब्लैक फंगस आसानी से अपना शिकार बना लेता है।More Related News