इन तारीखों को देशभर के बैंकों में रहेगी हड़ताल, 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी होंगे शामिल
Zee News
दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्लीः बीते दिनों पेश किए गए बजट में सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में दो सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था. अब सरकार के इस ऐलान का विरोध शुरू हो गया है. बता दें कि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15-16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले होगी. इस यूनियन के अंतर्गत 9 बैंक यूनियन आती हैं. इस दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि जिन 9 बैंक यूनियंस का इस हड़ताल को समर्थन मिल रहा है, उनमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलोइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलोइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, बैंक एम्पोलइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पोलइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स शामिल रहेंगे.More Related News