
इतनी बदल गई हैं काजोल की ऑनस्क्रीन बहन 'छुटकी', ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज वायरल
AajTak
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का हर किरदार अपने आप में अलग पहचान रखता है. आज भी इसके हर कैरेक्टर को हम प्यार करते हैं. राज और सिमरन के अलावा अगर किसी ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई तो वह छुटकी ही है.
बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की क्या आपको 'छुटकी' उर्फ राजेश्वरी सिंह याद है? इन्होंने फिल्म में काजोल की छोटी बहन का अहम किरदार निभाया था. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म का हर किरदार अपने आप में अलग पहचान रखता है. आज भी इसके हर कैरेक्टर को हम प्यार करते हैं. राज और सिमरन के अलावा अगर किसी ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई तो वह छुटकी ही है.More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.