इडली का ऑर्डर, कैफे में IED ब्लास्ट और खौफनाक साजिश... आखिर कहां है बेंगलुरु को दहलाने वाला 'आतंकी'?
AajTak
बेंगलुरू ब्लास्ट के आरोपी की तलाश जारी है. सिर पर टोपी मुंह पर मास्क, आंख पर चश्मा और एक बैगपैक. बस यही उसकी पहचान है. धमाका लो डेंसिटी का था, लेकिन जिस तरह से इसमें आईडी का इस्तेमाल किया गया है, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. यह जांच की जा रही है कि कहीं इसमें आतंकी साजिश तो नहीं है?
नाम- अज्ञात, उम्र- 28-30 साल, पता- अज्ञात, आरोप- रामेश्वरम कैफे में धमाका. बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके का मुख्य आरोपी यही है. यही वो शख्स है जिस पर शक है कि इसने कैफे में धमाके को अंजाम दिया है. सिर पर टोपी, कंधे पर बैगपैक और समान्य से तेज चाल. इस शख्स का नाम पता किसी को नहीं मालूम, सिर्फ इतनी ही इस संदिग्ध की पहचान है. इसी शख्स ने कैफे के वाशबेसिन में बम लगाया और फिर वहां से चलता बना. इसके जाते ही वहां जोरदार धमाका हो गया.
शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ये शख्स राममेश्वरम कैफे के अंदर घुसता है. 11 बजकर 38 मिनट पर रवा इडली का ऑर्डर करता है. इसके बाद वॉशबेसिन की तरफ हाथ धोने चला जाता है. तब तक 11 बजकर 44 मिनट हो चुके थे. वो वहां बम रखता और तेजी से बाहर निकल जाता है. उस वक्त 11.45 हो चुके थे. उसके बाहर जाने के बाद 12.56 पर कैफे में जोरदार धमाका होता है. सीसीटीवी फुटेज में भी टोपी वाले इस शख्स की तस्वीरें कैद हो जाती हैं. कैफे के अंदर ये शख्स मुंह पर मास्क लगाए हुए है और हाथ में रवा इडली है.
राममेश्वरम कैफे में ये धमाका बाहर की तरफ हुआ था. बम कैफे के बाहर रखा गया था. इसलिए नुकसान कम हुआ. कैफे से निकलकर ये संदिग्ध कहां गया? धमाके के बाद ये कहां छुपा है? इसकी तलाश में एनआईए, एनएसजी और कर्नाटक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. रामेश्वरम कैफे के आसपास जो भी सीसीटीवी हैं. उनके जरिए सुराग ढूंढा जा रहा है. कर्नाटक के परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. हो सकता है कि उसने भागने के लिए बस लिया हो.
कैफे से बाहर जाता धमाका का संदिग्ध, देखें वीडियो...
इस धमाके में हुई अब तक की जांच में एक बात को साफ हो गई है कि धमाके में आईईडी का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि आईईडी आया कहां से? क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? क्या किसी आतंकी संगठन ने इसको प्रोयजित किया है? इससे भी बड़ा सवाल कि वो शख्स कहां से कैसे आया था? इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने के बाद आखिरकार वो कहां गुम हो गया है? उसकी पहचान क्यों नहीं हो पा रही है? देश के सबसे हाईटेक शहर में वो आखिर कहां जाकर छिप गया है?
इन सवालों के जवाब आने में अभी वक्त है, लेकिन फिलहाल कर्नाटक के गृहमंत्री किसी आतंकी साजिश की बात स्वीकार नहीं रहे हैं और ना ही इनकार कर रहे हैं. साल 2022 में मंगलुरू में भी एक धमाका हुआ था. इसमें आईएसआई का हाथ आया था. रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच में एजेंसियां कोई भी एंगल नहीं छोड़ना चाहती. कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि सूबे की पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां एनआईए और एनएसजी इस धमाके की तहकीकात में जुटी हुई हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.