इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने की इस्तीफे की पेशकश, योव गैलेंट ने की थी नियुक्ति
AajTak
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गत 8 नवंबर को आधिकारिक तौर पर पद छोड़ दिया था. काट्ज ने इसी दिन रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने अपने पद से इस्तीफे देने की पेशकश की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जमीर ने सोमवार को नए रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जमीर ने काट्ज से निकट भविष्य में अपना पद छोड़ने का अनुरोध किया. रक्षा मंत्री के अनुरोध पर इस बात पर सहमति बनी कि इस समय इयाल जमीर महानिदेशक पद पर बने रहेंगे.
आज अपनी शुरुआती कामकाजी बैठक में, इयाल जमीर ने रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज को ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन में मंत्रालय के व्यापक प्रयासों के बारे में जानकारी दी. जमीर को पिछले साल पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंत्रालय के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया था. गैलेंट को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था और इजरायल काट्ज को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया, जो बतौर विदेश मंत्री अपनी सेवा दे रहे थे. वह नेतन्याहू के वफादार माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 100 एयरक्राफ्ट, मिसाइलें, 2000 KM दूर अटैक... ईरान में इजरायली एक्शन की ये थी पूरी प्लानिंग
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गत 8 नवंबर को आधिकारिक तौर पर पद छोड़ दिया था. काट्ज ने इसी दिन रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. योव गैलेंट को इजरायल में कई लोग धुर-दक्षिणपंथी सरकार में एकमात्र उदारवादी आवाज के रूप में देखते थे. अनुभवी कैबिनेट सदस्य काट्ज से उम्मीद की जाती है कि वह नेतन्याहू की हार्डलाइन पॉलिसी को जारी रखेंगे, जिसमें गाजा और लेबनान में चल रहे सैन्य अभियान भी शामिल हैं.
ताजा घटनाक्रम के बाद कई इजरायलियों को डर है कि हमास के साथ बातचीत की टेबल पर लौटने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयासों को झटका लग सकता है. बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. उनमें से कई की मौत हो चुकी है, 80 से अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकी है और 100 के करीब बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं. इन बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दक्षिण अमेरिकी देश चिली वैसे तो ईसाई-बहुल देश रहा है, लेकिन अब वहां एक विवादास्पद धार्मिक मान्यता तेजी से फैल रही है. Temple of Satan नाम का धार्मिक संगठन चिली सरकार से आधिकारिक मान्यता चाह रहा है. टेंपल ऑफ सैटन के मानने वाले काली मोमबत्तियां जलाते और कई ऐसी रस्में करते हैं जो मौजूदा धर्मों से अलग हैं. कुछ सालों पहले अमेरिका में भी सैटानिक टेंपल पर विवाद हुआ था. आइए जानते हैं क्या है ये नया धर्म और इसपर क्यों है विवाद?
प्रॉसिक्यूटर्स ने रविवार को मर्चन को ईमेल के माध्यम से इस कार्यवाही को टालने का अनुरोध किया था, जिसमें ट्रंप की 5 नवंबर को हुई राष्ट्रपति चुनावी जीत और जनवरी 2025 में उनके शपथ ग्रहण का हवाला दिया गया था. प्रॉसिक्यूटर्स ने इसे 'अभूतपूर्व परिस्थितियां' बताया. जवाब में, जज मर्चन ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और मामले की सभी कार्यवाही 19 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.