इंसानियत: रिश्तेदारों ने कोरोना के डर फेर लिया मुंह, तो मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया अर्थी को कंधा
Zee News
मेरठ में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू समाज की महिला की लाश को ऐसे समय पर कंधा दिया , जब मरने वाली इस खातून के अपनों में कोरोना के खौफ देखा गया.
मेरठ: पूरा हिंदुस्तान इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है. खास बात यह है कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसी कई मिसाल देखनें को मिली हैं. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से आई है. मेरठ के रामनगर मोहल्ले में एक हिन्दू महिला की मौत हो गयी। कोरोना के ख़ौफ़ से महिला की मौत में रिश्तेदार शामिल ही नहीं हुए। पड़ोस के मुस्लिम समाज के लोगों को ख़बर मिली तो वो आगे आए और सूरजकुंड शमशान घाट पर ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया। यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू समाज की महिला की लाश को ऐसे समय पर कंधा दिया , जब मरने वाली इस खातून के अपनों में कोरोना के खौफ देखा गया.More Related News