'इंतजार करें, INDIA ब्लॉक सरकार बनाएगा', बोलीं CM ममता, NDA सरकार के गठन को बताया 'अवैध'
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज INDIA ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है. इसका मतलब यह नहीं की गठबंधन आगे इसकी कोशिश नहीं करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जनादेश बदलाव के लिए था, इसलिए नरेंद्र मोदी को पद छोड़ देना चाहिए और किसी और को मौका देना चाहिए था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनकी पार्टी टीएमसी केंद्रीय राजनीति को लेकर फिलहाल 'Wait and Watch' की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि INDIA गठबंधन ने फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आगे भी दावा नहीं करेगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में जाने को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, "ना मुझे निमंत्रण मिला है, और ना मैं जाउंगी."
ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि "कमजोर और अस्थिर" सरकार को सत्ता से हटाने पर उन्हें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी "अलोकतांत्रिक और अवैध" तरीके से सरकार बना रही है.
यह भी पढ़ें: 'हम खुश होंगे अगर ये सरकार...', PM मोदी के शपथग्रहण से पहले ममता बनर्जी का NDA पर जुबानी हमला
'INDIA आने वाले दिनों में सरकार बनाएगा'
ममता ने कहा, "आज INDIA ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कल ऐसा नहीं करेंगे. चलिए कुछ समय इंतजार करते हैं." तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा कि आखिरकार INDIA गठबंधन आने वाले दिनों में सरकार बनाएगा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा थी. मसलन, राज्य में टीएमसी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्र के हवाले से बताया, "एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी."
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.