
इंडियन आइडल कंट्रोवर्सी पर बोले एक्स कंटेस्टेंट मियांग चैंग, इतना ड्रामा तो चलता है...
AajTak
इंडियन आइडल के पांचवे सीजन में प्रतिभागी रहे मियांग चैंग इन दिनों नॉर्थ ईस्ट की वादियों में अपना वक्त गुजार रहे हैं. मियांग इंडियन आइडल विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि आज के रियलिटी शोज में थोड़ा ड्रामा तो चलता है. इसके साथ ही वे अपना ट्रैवलिंग एक्स्पीरियंस भी हमसे शेयर कर रहे हैं.
शो इंडियन आइडल से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले मियांग चैंग इन दिनों नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियों में अपने एक्टर दोस्त रजत बरमेचा संग वक्त गुजार रहे हैं. बता दें मियांग वहां पिछले 40 दिनों से रह रहे हैं. वहां के लोकल लोगों से मिलकर उनके साथ म्यूजिक सेशन कर रहे हैं. पहाड़ों में पाई है आत्मिक शांतिMore Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.