![इंडियन आइडल कंटेस्टेंट ने मां के लिए गाया गाना, सुनकर इमोशनल हुए जजेज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202102/collag_3-1200x675_1-sixteen_nine.jpg)
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट ने मां के लिए गाया गाना, सुनकर इमोशनल हुए जजेज
AajTak
प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दानिश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं.
रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर इस बार सारे जजेज इमोशनल नजर आए. शो के तीनों जजेज विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट दानिश का गाना सुनकर फफक कर रो पड़े. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें मां स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट दानिश ने अपनी सुरीली आवाज में मां के नाम गाना सुनाया. गाने में मां के लिए प्यार और दर्द भरा था, जिसे सुनकर तीनों जजेज की आंखें भर आई. प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दानिश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं. इंडियन आइडल का यह एपिसोड शनिवार रात 8 बजे ऑन-एयर होगा. शो में विशाल, नेहा और हिमेश के अलावा मनोज मुंतसिर भी हैं.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...