
आसान नहीं था The Kashmir Files को पर्दे पर उतारना, शूटिंग के समय जारी हुआ था फतवा
AajTak
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90s में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर बनी फिल्म है. इस फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन छोटे बजट की इस फिल्म को शूट करना इतना भी आसान नहीं था.
कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म ने रिलीज के साथ ही हलचल मचा दी है, उसे स्क्रीन पर उतारना इतना भी आसान नहीं था. शूटिंग के दौरान फिल्म को लेकर फतवे तक जारी हो गए थे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान इन मुश्किलों को करना पड़ा सामना द कश्मीर फाइल्स भले ही एक छोटे बजट की फिल्म है और इसका प्रमोशन भी कम ही हुआ है, लेकिन कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर बनी ये फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान मेकर्स को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है. विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिनों में उनके खिलाफ फतवा तक जारी हो गया था.
पल्लवी जोशी ने News18 संग बातचीत में कहा- फिल्म की शूटिंग हमारी पूरी जर्नी का एक छोटा सा हिस्सा थी. पूरी रिसर्च, लोगों तक पहुंचना, फिल्म के लिए पैसे जुटाना, एक्टर्स को फिल्म के लिए साथ लाना, ये सब कुछ एक बड़ी चुनौती थी.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, दूर नहीं 50 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म की शूटिंग के दौरान जारी हुआ था फतवा
उन्होंने आगे कहा- फिल्म की शूटिंग करना सबसे छोटा और आसाना हिस्सा था. हमने इस फिल्म को 4 साल समर्पित किए हैं, शूटिंग में तो सिर्फ 1 महीना ही लगा है. शूटिंग के दौरान जो एक चीज हुई वो यह थी कि जब हम कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे, तो हमारे नाम पर एक फतवा जारी किया गया था. जब ऐसा हुआ, तब सौभाग्य से हम अपने आखिरी सीन पर थे. मैंने विवेक से कहा, 'चलो इस सीन को जल्दी खत्म करते हैं और एयरपोर्ट जाते हैं.' हम वैसे भी जा ही रहे थे, लेकिन मैंने विवेक से कहा, 'कुछ कहते नहीं हैं और अभी शूटिंग पूरी करते हैं', क्योंकि हमें यहां आने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.