आसमान से बच्ची के ऊपर गिरी ये चीज, हो गई मौत!
AajTak
स्पेन में 30 अगस्त को भयंकर ओलावृष्टि हुई. कई ओलों का साइज टेनिस बॉल के आकार के बराबर था. इस वजह से भयंकर नुकसान हुआ. एक बच्ची की मौत हो गई, जो ओला बच्ची के सिर पर गिरा, उसका साइज 4 इंच था. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
4 इंच का ओला एक साल की बच्ची के सिर पर आ गिरा, इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चंद घंटों के अंदर उसकी मौत हो गई. स्पेन में हुई भयंकर ओलावृष्टि की वजह से कई लोग घायल हुए. जो ओले आसमान से गिरे उनका आकार 'टेनिस बॉल' के बराबर था.
'डेलीमेल' के मुताबिक, स्पेन के La Bisbal d'Empordà कस्बे में 30 अगस्त को भयंकर तूफान आया. तूफान के साथ ओले भी बरसे, एक साल की बच्ची के ऊपर जो ओला गिरा वह काफी भारी भरकम और बड़ा था. इसका साइज 4 इंच बताया गया. हालांकि, इस बच्ची की नागरिकता स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना में एक महिला भी बुरी तरह घायल घायल हुई, उनके सिर में चोटें आईं और डॉक्टर को टांके भी लगाने पड़े. महिला की कई हड्डियां भी टूट गईं.
ओलावृष्टि के कारण कई कारों के शीशे चटक गए. इमारतों क्षतिग्रस्त हो गईं. टेनिस बॉल के बराबर ओलों की वजह से कई घरों की टाइल्स चटक गईं, सोलर पैनल भी टूट गए. स्पेनिश मीडिया के मुताबिक, फायर फाइटर्स को इस दौरान 40 इमरजेंसी कॉल मिलीं.
वहीं, मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि जिस इलाके में ओलावृष्टि हुई, वह टूरिस्ट सिटी गिरोना (Girona) के पास है. यहां पिछले 20 सालों में सर्वाधिक ओलावृष्टि हुई है. स्पेन में मौजूद इस जगह से फ्रांस का बॉर्डर भी काफी नजदीक है.
स्पेन में गिरे ओलों के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. एक वीडियो में दिख रहा है कि ओले स्विमिंग पूल में आकर गिर रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में दिख रहा है बड़े-बड़े ओले घास के मैदान में पड़े हुए हैं.
1888 में मुरादाबाद में हुई थी भयंकर ओलावृष्टि 'डेलीमेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो सबसे विनाशक ओलावृष्टि 1888 में यूपी के मुरादाबाद में हुई थी. तब 250 लोगों की मौत हुई थी. संतरे के आकार के ओले शहर में गिरे थे. वहीं, साल 2010 में साउथ डकोटा में 878 ग्राम और 8 इंच का ओला गिरा था.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.