
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने किया कटरीना कैफ को इग्नोर? यूजर्स बोले- एक्स को देखकर मुंह बना लिया
AajTak
ये फेमस फोटो 2019 में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान की है. ये फोटो बहुत पॉपुलर हुई थी, क्योंकि उससे पहले रणबीर-कटरीना रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. वहीं आलिया जो अब रणबीर की पत्नी हैं, उनसे बात करती दिख रही हैं.
बॉलीवुड का लवली कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने पेरेंटहुड को जमकर एंजॉय कर रहा है. नन्ही राहा की डिलीवरी के बाद आलिया पहली बार रणबीर के साथ किसी इवेंट में स्पॉट हुई हैं. लेकिन आते के साथ ही ट्रोलिंग का भी शिकार हो गईं. आलिया और रणबीर मुंबई प्रेस क्लब पहुंचे, जहां दोनों अंदर लगी फोटोज को देख रहे थे. यूजर्स ने स्पॉट किया कि दोनों ही वॉल पर लगी कटरीना कैफ की फोटो को इग्नोर कर आगे बढ़ गए.
आलिया ने किया कटरीना को नजरअंदाज रणबीर-आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे कटरीना के साथ की फोटो देख कर भी नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कपल कई फोटोज को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे. सीढ़ियों से जाते हुए एक तस्वीर पर नजर पड़ते ही दोनों चुप हो जाते हैं. वॉल पर कपल की शादी से लेकर इवेंट्स और ऋषि-नीतू की तस्वीरें तक लगी थीं. वॉल पर आलिया और कटरीना कैफ की फोटो लगी हुई थी, जिसे देख एक पल के कपल रुक जाते हैं, लेकिन फिर बिना कुछ बोले आगे बढ़ जाते हैं.
ये फेमस फोटो 2019 में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान की है. ये फोटो बहुत पॉपुलर हुई थी, क्योंकि उससे पहले रणबीर-कटरीना रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. वहीं आलिया जो अब रणबीर की पत्नी हैं, उनसे बात करती दिख रही हैं. फोटो में रणबीर भी पीछे खड़े दोनों को चुपचाप बातें करते देख रहे हैं. रणबीर और कटरीना ने 2017 में ब्रेकअप कर लिया था. अब ये फोटो एक इतिहास का रूप ले चुकी है.
यूजर्स ने किया ट्रोल
इस फोटो पर रणबीर और आलिया के नजरअंदाज कर देने वाले रिएक्शन को नोटिस करते यूजर्स को देर ना लगी. उन्होंने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- दोनों ने ही उस फोटो को इग्नोर कर दिया, जानते हैं कैमरा वही है. एक और यूजर ने लिखा- आलिया ने मुंह बनाना शुरू कर दिया, एक्स की फोटो को देखते ही. दूसरे यूजर ने लिखा- आलिया ने उस फोटो को नजरअंदाज क्यों किया, जिसमें वो कटरीना के साथ खड़ी हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.