आलिया भट्ट का धमाकेदार हॉलीवुड डेब्यू, 'हार्ट ऑफ स्टोन' ट्रेलर में गैल गडोट को टक्कर देती आईं नजर
AajTak
इंडिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू की खबर ने पिछले साल जनता की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा दी थी. अब आलिया की नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर आ गया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स को बहुत मजा आने वाला है. आलिया का किरदार 'हार्ट ऑफ स्टोन' की सबसे जानदार चीजों में से एक है.
अपनी दमदार एक्टिंग से इंडियन ऑडियंस का दिल जीत चुकीं आलिया भट्ट की हॉलीवुड एंट्री भी बहुत धमाकेदार हुई है. उनकी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में ही पता चल रहा है कि फिल्म में आलिया का किरदार बहुत दमदार है. पिछले साल आलिया ने अपना हॉलीवुड डेब्यू अनाउंस किया था और तभी से उनके फैन्स उन्हें इस नए स्टेज पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे.
'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर आलिया फैन्स के एक्साइटमेंट को पूरी तरह संतुष्ट करने वाला है. जेमी डोर्नन और गैल गडोट जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स के साथ आलिया, नेटफ्लिक्स की इस स्पाई थ्रिलर में जान डाल रही हैं. 'हार्ट ऑफ स्टोन' में जहां गैल गडोट और जेमी डोर्नन इंटेलीजेंस एजेंट के रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया का किरदार फिल्म में विलेन का नजर आ रहा है.
आलिया ने बढ़ाया 'हार्ट ऑफ स्टोन' का थ्रिल नेटफ्लिक्स का ग्लोबल इवेंट ब्राजील में चल रहा है, जिसमें 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म का ट्रेलर 'वंडर वुमन' स्टार गैल गडोट से शुरू होता है, जिनके किरदार का नाम फिल्म में रेशेल स्टोन है. वो एक इंटेलिजेंस ऑर्गनाईजेशन के लिए काम करती नजर आ रही हैं, जिसके पास दुनिया का सारा डाटा है. ये इंटेलिजेंस यूनिट इस तरह से फंक्शन करती है जैसे दुनियाभर को एक तरह से कंट्रोल ही कर रही है. ट्रेलर की शुरुआत से ही गडोट कभी हवाईजहाज से कूदती, कभी पैराग्लाइडिंग करतीं तो कभी सॉलिड कॉम्बैट एक्शन करती नजर आ रही हैं.
उनके साथ ही 'हार्ट ऑफ स्टोन' के मेल स्टार जेमी डोर्नन भी नजर आते हैं. ऐसा लगता है कि कहानी में दोनों का कोई रोमांटिक एंगल भी होने वाला है. जेमी भी उसी इंटेलिजेंस यूनिट से जुड़े लगते हैं, जिसमें रेशेल हैं. उनका कैरेक्टर इस तरह के लुक भी दे रहा है जैसे वो कहानी कोई बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाली है.
आलिया की धमाकेदार एंट्री 'हार्ट ऑफ स्टोन' टाइटल फिल्म की उसी इंटेलिजेंस यूनिट का नाम है जिसमें गडोट और डोर्नन हैं. ट्रेलर का बड़ा हिस्सा आपको इस इंटेलिजेंस ऑर्गनाईजेशन के तौर तरीके समझाता है. यहां पता चलता है कि इस ऑर्गनाईजेशन के डाटा स्टोरेज में सबसे महत्वपूर्ण चीज एक डिवाइस है जिसे 'हार्ट' कहा जाता है. आधा ट्रेलर बीतने के बाद आलिया भट्ट की एंट्री होती है और वो सीधा यही हार्ट चुराती दिखती हैं. आलिया का ये एक्ट इस ऑर्गनाईजेशन के पूरे इंटेलिजेंस ऑपरेशन की ऐसी-तैसी कर देता है.
इसके बाद शुरू होती है हार्ट चुराने वाले की खोज और तब आलिया का बाकी एक्टर्स के साथ फेस-ऑफ या कन्वर्सेशन देखने लायक है. 'हार्ट ऑफ स्टोन' का बेसिक प्लॉट तो कुछ वैसा ही है जैसा बहुत सारी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में देखने को मिल चुका है. लेकिन फिल्म का एक्शन, एक्टर्स का काम और यकीनन आलिया का किरदार इसे बहुत दिलचस्प बना रहा है. यहां देखिए 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर:-
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.