आर्यन, इब्राहिम संग डेटिंग की अफवाहों पर पलक से श्वेता ने किया था दो टूक सवाल
AajTak
पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में अपनी डेटिंग अफवाहों पर खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने मां श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. कहा कि जब श्वेता ने ये खबरें पलक के बारे में पढ़ीं तो उन्होंने क्या सवाल किया था.
आजकल पलक तिवारी कुछ ज्यादा सुर्खियों में आई हुई हैं. आएं भी क्यों न, ईद के मौके पर एक्ट्रेस की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' जो रिलीज होने वाली है. पलक, मीडिया संग बातचीत और फिल्म के प्रमोशन्स में काफी बिजी चल रही हैं. पर जब पलक के डेब्यू करने की सिर्फ खबरें ही मीडिया में आई थीं तो इनका नाम दो लोगों संग जुड़ा था. पहले आर्यन खान और फिर इब्राहिम अली खान. एक्चुअली, ये दोनों के साथ पार्टी जो करती नजर आईं थीं. बस तभी से लोगों ने इनके लिंकअप की खबरें मार्केट में फैलानी शुरू कर दी थीं.
पलक ने कही ये बात हाल ही में पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने मां श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. कहा कि जब श्वेता ने ये खबरें पलक के बारे में पढ़ीं तो उन्होंने क्या सवाल किया था. शूट करके जब पलक घर वापस लौटीं तो श्वेता ने उनसे कहा कि मैं कई बार ये सोचती हूं कि क्या मैं अपनी बेटी को ज्यादा छूट दे रही हूं, या फिर वह ज्यादा पार्टी कर रही है?
पलक ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, "जब भी मां मेरे डेटिंग की खबरें मीडिया में पढ़ती हैं तो वह मुझे लिंक भेजकर पूछती हैं कि ये क्या है और ये सब आ कहां से रहा है? और मैं जवाब देती हूं कि अरे कोई नहीं है, क्योंकि सच में कोई नहीं है. हम तीन हैं, आप, मैं और छोटा भाई. इसके अलावा कोई नहीं है. मां और मेरे साथ ही छोटे भाई के बीच काफी भरोसे वाला रिश्ता बना हुआ है. ये सब पूछने के बाद और मेरा जवाब पाने के बाद मां मेरे से कोई भी क्रॉस कोशन नहीं करतीं. बल्कि, मां इस बात में यकीन रखती हैं कि हम तीनों के बीच एक-दूसरे को लेकर वैल्यूज बनी हुई हैं."
पलक पहले भी कर चुकी हैं क्लियर इससे पहले पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग अपने बॉन्ड शेयर करने को लेकर भी बात की थी. जब दोनों को एक साथ फोटोग्राफ किया गया था तो काफी बातें बनी थीं. दोनों के नाम को लिंक भी किया गया था. इसपर पलक ने कहा था, "हमारे बीच केवल दोस्ती है. हम दोस्त हैं, पार्टी कर रहे थे तो साथ में निकले और एक साथ फोटो में क्लिक हो गए. बस इतनी सी बात थी. कुछ न था और न है तो ऐसे में मेरा और इब्राहिम का नाम लिंकअप किया जा रहा है तो मैं उसको भाव क्यों दूं? बस बात यहीं खत्म. और वैसे भी हम दोनों एक पूरे ग्रुप के साथ थे, अकेले तो थे नहीं. पर जिस तरह से फोटो साथ में क्लिक की गईं, उसके बाद से माहौल इस बात को लेकर गर्म होना शुरू हो गया. और वैसे भी लोग इस तरह की बातें बहुत बनाते हैं, पर मैं ध्यान नहीं देती."
पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में जस्सी गिल की प्रेमिका का रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म में पलक के अलावा सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकतेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और विनाली भट्टनागर नजर आने वाली हैं.