आरा: सड़क उद्घाटन के पोस्टर से CM नीतीश की तस्वीर गायब, गुलाम रसूल बोले-'जनता के दिलों से मुख्यमंत्री को नहीं निकाल सकते'
Zee News
आरा में एक ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह को लेकर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उससे सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर गायब है.
Patna: आरा में एक ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, शहर में पूर्वी गुमटी रोड पर बने ओवरब्रिज का शनिवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) उद्घाटन करेंगे. इस समारोह को लेकर मंच और आसपास जो पोस्टर लगाए गए हैं, उससे सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर गायब है. यही वजह है कि इस मामले में सियासत तेज हो गई है. इसके अलावा खबर है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के नेताओं को ही आमंत्रित किया गया है जबकि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित जदयू के किसी भी नेता को बुलावा नहीं भेजा गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?