आराध्या बच्चन की हेल्थ को लेकर उड़ी फेक न्यूज, कोर्ट ने YouTube को फटकारा- आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं?
AajTak
दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या को लेकर चल रहीं फेक न्यूज हटाने को कहा है. ये भी चेतावनी दी कि इस तरह की फर्जी खबरें शेयर न की जाएं. कोर्ट ने आदेश का पालन हफ्ते भर में करने और रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है.
दिल्ली हाईकोर्ट से आराध्या बच्चन को राहत मिली है. पिछले कई दिनों से उनकी हेल्थ को लेकर यूट्यूब पर फर्जी खबरें चल रही थीं. फेक न्यूज के खिलाफ आराध्या की तरफ से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. उनकी अर्जी पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आराध्या को लेकर अलग-अलग यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर चल रही फर्जी खबरों को हटाने का आदेश दिया है.
यूट्यूब को पड़ी फटकार दिल्ली HC ने यूट्यूब को फर्जी खबरें फैलाने पर कड़ी फटकार लगाई है. HC ने यूट्यूब पर कई सवाल दागते हुए पूछा, आपके पास ऐसी कोई नीति क्यों नहीं है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि फर्जी खबरों को न चलाया जाए. क्या आप अपलोड किए गए हर वीडियो से लाभ नहीं उठा रहे हैं? क्या ऐसे मामलों में YouTube की कोई जिम्मेदारी नहीं है? क्या आपको लोगों को भ्रामक सामग्री अपलोड करने से नहीं रोकना चाहिए? हाईकोर्ट ने कहा कि आप सिर्फ यह नहीं कह सकते कि हम उनको एक प्लेटफार्म दे रहे हैं. उस प्लेटफार्म पर क्या है दिखाया जाएगा है इसके लिए जिम्मेदार आप नहीं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टारकिड को लेकर चल रहीं फेक न्यूज हटाने को कहा है. ये भी चेतावनी दी कि इस तरह की फर्जी खबरें शेयर न की जाएं. कोर्ट ने आदेश का पालन हफ्ते भर में करने और रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट ब्लॉक करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने ऐसे 9 वेबसाइट और अपलोडर्स के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आगे भी इस तरह की फर्जी खबरों को शेयर न किया जाए. कोर्ट ने दायर याचिका में पक्षकार बनाए गए गूगल और सभी यूट्यूब प्लेटफॉर्म को समन कर पूछा कि IT नियमों में संशोधन के मुताबिक क्या उन्होंने अपनी नीति में बदलाव किया है? अगर हां तो क्या क्या? और नहीं तो क्यों? कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है. यूट्यूब की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस तरह की फर्जी खबरों पर रोक लगाए.
इंटरनेट सेंसेशन हैं आराध्या अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में रहती हैं. जब भी स्टारकिड को कैमरा में कैप्चर किया गया, वे सोशल मीडिया की हाईलाइट बन गईं. आराध्या के लुक्स, ड्रेसिंग सेंस समेत उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी को नोटिस किया जाता है. कई दफा आराध्या ट्रोल भी हुई हैं. एयरपोर्ट पर जब भी ऐश्वर्या बेटी का हाथ थामे दिखीं, ट्रोल्स के निगेटिव कमेंट्स की बौछार हो जाती है. पर चाहने वालों की उनके पास कमी नहीं है. अक्सर ऐश्वर्या इंस्टा पर बेटी संग फोटो शेयर करती हैं. मां संग आराध्या का बॉन्ड स्पेशल है. कान्स फिल्म फेस्टिवल हो या अंबानी की पार्टी, ऐश्वर्या संग आराध्या को देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होता.
11 साल की आराध्या मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती हैं. सोशल मीडिया पर उनके स्पीच देते हुए, एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करते हुए तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं. स्टाइल में भी आराध्या मां ऐश्वर्या राय से कम नहीं हैं. लिटिल आराध्या में पूरे बच्चन परिवार की जान बसती है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.