आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को ऐसे मिल रही है मदद, पीएम ने बताया कितने करोड़ का हुआ लाभ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों को सशक्त बनाने के लिए, स्वास्थ्य देखभाल को सुलभ बनाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र में सुधार के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से देश के गरीबों को 7,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. उन्होंने नवसारी में एमए नायक हेल्थकेयर कैंपस और निराली मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही. अस्पताल एलएंडटी ग्रुप के चेयरमैन अनिल नायक की पोती निराली की याद में बनाया गया है, जिनकी ढाई साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी.
पीएम मोदी का बयान
More Related News