आम लोगों के लिए खुला श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन, PM मोदी की अपील पर बड़ी तादाद में पहुंचे लोग
Zee News
आम तौर पर बाग को अप्रैल के पहले हफ्ते में खोला जाता है. गुजिश्ता साल कोरोना के सबब इसे नहीं खोला जा सका था.. इस तरह तकरीबन दो सालों बाद सैयाहों को इस बाग की सैर का मौका मिला है.
श्रीनगर: आलमी शोहरत याफ्ता श्रीनगर का टयूलिप गार्डन (Srinagar Tulip Garden) गुरुवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जबरवान की खूबसूरत वादियों के दरमियान कायम बाग़ ए गुले लाला में आज बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स नजर आए. बाग को इस बार हॉलैंड के कोकनहाफ बाग की तर्ज पर सजाया गया है. Whenever you get the opportunity, do visit Jammu and Kashmir and witness the scenic Tulip festival. In addition to the tulips, you will experience the warm hospitality of the people of Jammu and Kashmir. लंबे अरसे के बाद एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डेन मकामी और बैरूनी सैयाहों के लिए खोल दिया गया है. एलजी के मुशीर बसीर अहमद खान ने रस्मी तकरीब के दौरान इसे सैयाहों के लिए खोला. इस मौके पर एलजी के मुशीर ने कहा कि हुकूमत ने टूरिज्म के फरोग के लिए नए मौके और मकामात की निशानदेही कर रही है. ताकि इसके ज़रिये मकामी मईशत को मजबूत किया जा सके.More Related News