
'आमिर की मां' बनने पर Mona Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे पता था लोग करेंगे सवाल इसलिये थी खामोश
AajTak
अभी तक मिले बेस्ट कॉम्पलीमेंट पर मोना कहती हैं, सबसे ज्यादा खुशी तब होती है. जब ऑडियंस आपके काम की तारीफ करती है. एक वैलिडेशन मिलता है. कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपने पैरेंट्स को खोया है. स्क्रीनिंग में वैसे लोग मेरे पास आकर ऐसे गले लग रहे थे, मानों मैं उनकी मां हूं.
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन ज्यादातर रिव्यू में मोना सिंह के काम की तारीफ हुई है. बता दें, फिल्म में मोना ने लाल सिंह की मां का किरदार निभाया है. अपने किरदार की जर्नी, आमिर संग काम करने का एक्स्पीरियंस और बायकॉट जैसी कॉन्ट्रोवर्सी पर मोना ने आजतक डॉट कॉम से दिल खोलकर बातचीत की है.
अपने किरदार पर मोना ने किया रिएक्ट अपने किरदार को मिल रहे प्यार पर मोना कहती हैं, मुझे इतनी खुशी मिल रही है न, जिसे जाहिर नहीं किया जा सकता है. पिछले दो दिन से मेरा फोन लगातार फोन बजता रहा है. इतनी तारीफ मिल रही है. लोगों को मेरा किरदार पसंद आया है, उन्हें मेरे और लाल की बॉन्डिंग अच्छी लग रही है. बस एक एक्टर के लिए यही अवॉर्ड है.
अभी तक मिले बेस्ट कॉम्पलीमेंट पर मोना कहती हैं, सबसे ज्यादा खुशी तब होती है. जब ऑडियंस आपके काम की तारीफ करती है. एक वैलिडेशन मिलता है. कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपने पैरेंट्स को खोया है. स्क्रीनिंग में वैसे लोग मेरे पास आकर ऐसे गले लग रहे थे, मानों मैं उनकी मां हूं. यही मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. ये अचीव करना बड़ा मुश्किल होता है. देखिए पर्सनल जिंदगी में मैं न तो मैं मां हूं और न ही मेरी उम्र है. फिर भी मां बनने के लिए प्यार पाना खूबसूरत है. इसके अलावा जो एक तारीफ मिली है, वो है आमिर खान की. सर मेरे पास आकर कहते हैं, मोना तुमने इतना जबरदस्त काम किया है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. एक दिन मेरे घर में मैं खुद स्क्रीनिंग रखूंगा, जहां हम दोनों केवल बैठेंगे और हम तुम्हारे हर सीन का रिव्यू करेंगे, क्योंकि मैं बताना चाहता हूं कि हर एक सीन में तुमने कितना बेहतरीन काम किया है. ये अभी पेंडिंग, उनका ये कहना ही बहुत बड़ी बात है.
ट्रेलर के आने के बाद यह बहस भी छिड़ी थी कि आप उनसे उम्र में कम होने के बावजूद मां का रोल निभा रही हैं. काफी ट्रोलिंग भी हुई. इस पर क्या कहना चाहेंगी. जवाब में मोना कहती हैं, इसलिए मैं फिल्म रिलीज के पहले चुप्पी साध ली थी. मैंने सोच लिया था फिल्म रिलीज होने के बाद मैं इसपर बात करूंगी. दरअसल लोगों को पता ही नहीं था कि रोल क्या है. बस उन्होंने धारणा बना ली कि अरे मुझे मां ले लिया और करीना को हीरोइन ले लिया. लोगों ने ये नहीं देखा कि मैं आमिर की मां नहीं हूं. मैं लाल की मां हूं. मुझे स्क्रीन पर फर्स्ट शॉट में 22 साल का दिखाया है, उसके बाद मैं तीस, चालीस और साठ तक पहुंचती हूं. तो लोगों को ये क्यों नहीं दिख रहा है कि मुझे इतना मुश्किल रोल मिला है. मुझसे वो क्रेडिबिलिटी क्यों छीन रहे हैं लोग.
मोना क्यों थीं नर्वस? हालांकि, अब फिल्म देखने के बाद मुझसे कोई नहीं पूछ रहा कि क्यों मां का रोल किया. अब तो लोग कह रहे हैं कि तुमने बेस्ट मां का किरदार निभाया है. मुझे कभी डाउट नहीं आया कि मैं मां का रोल क्यों करूं, बल्कि मैं तो मौका देख रही थी कि एक क्लासिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हूं. देखिए ये कोई आमिर खान की बायोपिक नहीं है, जिसमें मैं चालीस साल की मां हूं और वो 57 के हीरो बने है. यह तो मेरी करियर का सबसे बेहतर रोल है. मैं जानती हूं कि लोगों का प्यार है और उन्होंने मेरे लिए बोला है, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनकी धारणा बदल गई.
फिल्म के साथ चल रही निगेटिविटी और बायकॉट पर रिएक्ट करते हुए मोना कहती हैं, मुझे बहुत दुख होता है, जब हमारे इंडियन सुपरस्टार्स के साथ ऐसे बायकॉट वाले मेसेजेस आते हैं. बहुत बुरा लगता है. मुझे इस बात को लेकर उम्मीद है कि ये बायकॉट वाली चीज खत्म हो जाएगी. क्योंकि अब लोग जान गए हैं कि ये फिल्म न ही पॉलिटिकली गलत है और न ही पर्सनली किसी को हर्ट करने के मकसद से बनाई गई है. यह बहुत खूबसूरत फिल्म है, जो हर हिंदूस्तानी के दिल को छुएगी. मुझे भरोसा है कि इनका भी मन बदलेगा. फर्स्ट डे निराशाजनक पर कमेंट करते हुए मोना कहती हैं, ये वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म चलेगी. मुझे पूरा यकीन है. फिल्म इतनी पॉजिटिव है कि सारी निगेटिविटी अपने आप दूर हो जाएगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.