आपको भी नहीं मिलता है IPO? इस तरीके से करें अप्लाई... निकलने लगेगा फटाफट!
AajTak
IPO Application Tricks: आपको भी बढ़िया वाला आईपीओ नहीं निकलता होगा, फिर मन में सवाल उठता होगा कि कहीं अप्लाई करने में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. आज हम आपको अप्लाई के कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे शेयर अलॉट होने के चांसेज बढ़ जाएंगे.
अगर आप लगातार IPO में अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन निकल एक भी नहीं रहा है. फिर सोच रहे होंगे, कि ऐसा क्यों होता है. खासकर वैसे आईपीओ नहीं निकलने पर पछतावा होता है, जिसकी शानदार लिस्टिंग होती है, और उसके बाद भी उसमें तेजी देखने को मिलती है.
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में रिटेल निवेशकों (Retail Investor) की आईपीओ में भागीदारी बढ़ी है. ऐसे में अगर किसी जानकार के आईपीओ में शेयर अलॉट हो जाते हैं तो फिर लगता है कि कैसे अप्लाई करें ताकि हमें भी शेयर अलॉट हो.
साथ ही मन में सवाल उठने लगता है कि कहीं अप्लाई करने में गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. कुछ लोगों की तो हमेशा ये शिकायत होती है कि बढ़िया वाला आईपीओ तो कभी निकलता ही नहीं.
आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपको आईपीओ अलॉटमेंट की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. केवल अप्लाई से जुड़े कुछ नियम हैं, जिसे फॉलो कर आप अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकते हैं. 1. अधिक से अधिक लॉट में करें अप्लाई (IPO Apply Tricks) अच्छी कंपनियों के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा लॉट में अप्लाई करने से शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 2. दूसरे दिन ही कर दें अप्लाई अगर आप पहले से ही आईपीओ के लिए अप्लाई करने का फैसला कर चुके हैं, तो पहले दिन या दूसरे दिन जरूर अप्लाई कर दें, आखिरी दिन आवेदन करने से कई बार दिक्कतें आ जाती हैं. आईपीओ आवेदन के लिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आखिरी दिन यूपीआई में तकनीकी दिक्कतें आ जाती हैं, और पेमेंट अटक सकता है. 3. परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम से करें अप्लाई आईपीओ में शेयर आवंटन के लिए लकी ड्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है, रजिस्ट्रार इस प्रक्रिया की निगरानी करता है. इसलिए रिटेल निवेशक अपने परिजनों के नाम से अलग-अलग डीमैट अकाउंट से बोली लगाते हैं, ताकि किसी के नाम से भी निकल जाए. जब आप कई अकाउंट से IPO अप्लाई करते हैं तो फिर शेयर आवंटन की संभवानाएं बढ़ जाती हैं. आवेदन के लिए केवल डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जो एक बैंक या UPI से कनेक्ट होता है. इसलिए आप भी परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम से डीमैट अकाउंट खुलवाएं और फिर उनके नाम से अप्लाई करें.
अलॉटमेंट की ये प्रक्रिया ओवरस्क्रिप्शन की स्थिति में अलॉटमेंट खास तरीके से होता है. उदाहरण के लिए अगर M कंपनी का आईपीओ तीन गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया. यानी जितने शेयर ऑफर किए गए थे, उसके तिगुने अप्लीकेशन मिल गए हैं. आसान शब्दों में कहें तो एक शेयर के तीन दावेदार हो गए. ऐसे मामलों में आईपीओ का आवंटन कम्प्यूटरीकृत ड्रा के माध्यम से किया जाता है.
जानिए कैसे होता है आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट? आपको आईपीओ अलॉटमेंट (IPO Allotment) की प्रक्रिया को बारीकी से समझाते हैं, जो कंपनी अच्छी होती है, उसका आईपीओ हमेशा ओवरसब्सक्राइब होता है, यानी आईपीओ में मौजूद शेयर से कई गुने ज्यादा निवेशकों के आवेदन मिल जाते हैं, फिर सबको शेयर अलॉट नहीं हो पाते.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.