
आपके बड़प्पन के लिए शुक्रिया, पीएम मोदी के नाम राजू श्रीवास्तव की बेटी का पोस्ट
AajTak
21 सितम्बर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ कई लोग खड़े दिखाई दिये. वहीं अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया किया है.
आज भी दिल यकीन करने को तैयार नहीं है कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव उनके चाहने वालों को आंसू देकर चले गए. राजू श्रीवास्तव कई दिन तक AIIMS में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. इस मुश्किल समय में कई लोग उनके परिवार का सहारा बने. वहीं अब राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पीएम मोदी के लिये शुक्रिया पोस्ट लिखा है.
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पीएम को कहा शुक्रिया 42 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव ने 21 सितम्बर को अंतिम सांसे लीं. डॉक्टर्स और उनके चाहने वालों ने काफी कोशिश की वो बच जायें पर ऐसा ना हो सका. अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने कठिन समय में उनके परिवार का साथ देने के लिये पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. राजू श्रीवास्तव की बेटी लिखती हैं, "माननीय प्रधानमंत्री जी, जिस समय मेरे पापा जीवन-मृत्यु से जूझ रहे थे, उस समय भी उनके प्रति आपकी चिंता बराबर बनी हुई थी. आपका यह संवेदना संदेश भी इस दुख में हमें, हमारे साथ खड़े परिवार के किसी बड़े सदस्य-सा साहस दे रहा है. आपके इस बड़प्पन के लिए हृदय से धन्यवाद. अंतरा और आयुष्मान."
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा था कि राजू श्रीवास्तव ने हमारे जीवन को हंसी, ह्यूमर और पॉजिटिविटी से भरा है. हमारे बीच अब वह नहीं रहे. हम सभी को वह बहुत जल्दी छोड़कर चले गए, लेकिन वह हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे. अनगिनत लोग उन्हें उनके द्वारा दिए गए काम को लेकर शुक्रिया कहते हैं. इतने सालों में राजू ने हमें बहुत ही खुशनुमा पल दिए हैं. उनके जाने से हम सभी शॉक्ड हैं. परिवार और चाहने वालों को भगवान शांति दें. ओम् शांति.
यूपी सीएम और गृहमंत्री का भी किया शुक्रिया राजू श्रीवास्तव की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि मा. गृहमंत्री जी, आपकी संवेदनशीलता प्रणम्य है. जब मेरे पापा जीवन-मृत्यु से लड़ रहे थे. तब आपके द्वारा विशेष रूप से मनोनीत मंत्रालय के अधिकारी एम्स नई दिल्ली व हमारे परिवार से संपर्क में रहे. आपकी चिंता का यह भाव अद्भुत है. हमारा पूरा परिवार आपकी संवेदनशीलता के प्रति कृतज्ञै है.
इसके अलावा दोनों बच्चों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी. मुझे और मेरे भाई आयुष्मान को गर्व है कि हमारे पिता देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का भी गौरव हैं. आपका उनके प्रति उदारमना होना हम सभी को आपके प्रति कृतज्ञता से भर गया है. आपके इस संवेदना संदेश ने हमारे परिवार को बहुत साहस दिया है. आपका हृदय से धन्यवाद.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.