
आने वाली है सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी, रिया चक्रवर्ती बोलीं- बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती
AajTak
रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा, बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती. आप सभी को बस मुझ पर विश्वास रखना होगा. वहीं रुकिए, साथ खड़े रहिए. लव रिया." रिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है. साथ ही उन्होंने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, यही रियलिटी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से फैन्स और वेल-विशर्स से कनेक्ट करने की कोशिश बखूबी कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में एक्ट्रेस ने कुछ पोस्ट्स भी शेयर की हैं और फैन्स को जानकारी दी है कि वह आखिर पर्सनल लाइफ में क्या कर रही हैं? कोविड-19 की देश में स्थिति को देखते हुए रिया ने पोस्ट में लिखा था कि वह यह देखकर खुश हैं कि लोग एकजुट होकर खड़े हैं. एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं. अब गुरुवार को रिया ने एक और पोस्ट लिखी है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को साथ खड़े रहना पड़ेगा. आने वाली सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा, "बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती. आप सभी को बस मुझ पर विश्वास रखना होगा. वहीं रुकिए, साथ खड़े रहिए. लव रिया." रिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है. साथ ही उन्होंने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, यही रियलिटी है. रिया की इस पोस्ट पर अनुष्का दांडेकर, आपारशक्ति खुराना, डिएन पांडे समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. रिया के प्रति सपोर्ट दिखाया है.More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.