आधी रात रैपर Lil Tjay को लूटने की कोशिश, बदमाशों ने अंधाधुंध चलाई गोलियां, खतरे में जान
AajTak
Bergen County Prosecutor ऑफिस की तरफ से बयान में बताया गया है कि Lil Tjay और उनके दोस्त के साथ आधी रात को कुछ लोगों ने लूटपाट करने की कोशिश की थी. इस दौरान रैपर को कई गोलियां मारी गईं तो वहीं उनके दोस्त को एक गोली लगी.
हॉलीवुड के यंग रैपर Lil Tjay को बुधवार को कुछ अंदाज लोगों ने गोली मार दी. इसके बाद उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल लेकर जाया गया. बताया जा रहा है कि 21 साल के Lil Tjay और उनके 22 साल के दोस्त Antoine Boyd के साथ न्यू जर्सी में यह हादसा हुआ. किसी ने आधी रात को दोनों को लूटने की कोशिश की थी.
रैपर को मारी गोली
Bergen County Prosecutor ऑफिस की तरफ से बयान में बताया गया है कि Lil Tjay और उनके दोस्त के साथ आधी रात को कुछ लोगों ने लूटपाट करने की कोशिश की थी. इस दौरान रैपर को कई गोलियां मारी गईं तो वहीं उनके दोस्त को एक गोली लगी. TMZ ने सूत्र के हवाले से बताया है कि हादसे के बाद Lil Tjay की सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवर कर रहे हैं. हालांकि अभी रैपर खतरे से बाहर नहीं हैं.
पुलिस ने पकड़े तीन लोग
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि Mohamed Konate के एक ट्रिगर मैन ने अपने दोस्त Boyd और 24 साल के Jeffrey Valdez के साथ मिलकर Tjay के खिलाफ यह जुर्म किया है. कोनटे पर पुलिस ने मर्डर की कोशिश, हथियार दिखाने लूटने, गैरकानूनी भावना से हथियार रखने और हमला करने के चार्ज लगाए हैं. रैपर के साथ शामिल दोनों लड़कों Boyd और Valdez, को गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.
136 किलो रैपर को नहीं वजन से परेशानी, चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लाइन!
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.