
आधार कार्ड सेंटर में हुआ हंसल मेहता की बेटी का उत्पीड़न! परेशान डायरेक्टर ने किया पोस्ट
AajTak
फिल्म मेकर ने X पर लिखा कि उनकी बेटी प्रॉसिजर पूरी करने की उम्मीद में अकसर मुंबई में आधार कार्ड ऑफिस की ओर दौड़ लगाती रही हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से सीनियर मैनेजर उसे वापस भेज देते हैं. हंसल ने कहा कि ये पिछले तीन हफ्तों से चल रहा है. हंसल ने इसे हैरेसमेंट करार दिया है.
डायरेक्टर हंसल मेहता की बेटी अपना आधार बनवाने के लिए काफी स्ट्रगल कर रही हैं. वो भी उस जमाने में जहां सब कुछ बेहद एडवांस हो गया है. टेक्नोलॉजी काफी तेज हो चुकी है. ये थोड़ी चौंका देने वाली बात तो जरूर है. लेकिन इसकी वजह बड़ी है. हंसल मेहता ने खुद इस बात की जानकारी दी और बताया कि ऐसा क्यों हो रहा है.
फिल्म मेकर ने X पर लिखा कि उनकी बेटी प्रॉसिजर पूरी करने की उम्मीद में अकसर मुंबई में आधार कार्ड ऑफिस की ओर दौड़ लगाती रही हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से सीनियर मैनेजर उसे वापस भेज देते हैं. हंसल ने कहा कि ये पिछले तीन हफ्तों से चल रहा है. हंसल ने इसे हैरेसमेंट करार दिया है.
हंसल की बेटी हुई परेशान
हंसल ने X पर अपनी बात शेयर की और लिखा- मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोशिश कर रही है. वो बारिश का सामना करते हुए अंधेरी ईस्ट में आधार ऑफिस तक लंबा ट्रैवल करती है. वो जल्दी जाती है लेकिन वहां के सीनियर मैनेजर उसे किसी न किसी बहाने से वापस भेज देते हैं. इस पर साइन करवाओ, ये डॉक्यूमेंट्स लाओ, स्टाम्प सही जगह पर नहीं है, आज तुम्हारा अपॉइंटमेंट नहीं है, मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर हूं... ये बहुत निराशाजनक है और किसी उत्पीड़न से कम नहीं है.
हंसल को आया जवाब
हंसल ने Office of CEO UIDAI और UIDAI को अपने X पोस्ट में टैग भी किया. हंसल को आधार ऑफिस से ऑटोमेटेड जवाब भी मिला है. जिसमें लिखा गया- प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया उस आधार केंद्र का पूरा पता शेयर करें जहां आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं, साथ ही अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स डायरेक्ट मैसेज के जरिए शेयर करें. हम आपकी आगे मदद करेंगे. हंसल ने बताया कि उन्होंने उन्हें डी.एम. किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.