!['आदिपुरुष' स्टार प्रभास की दुल्हनिया बनेंगी कृति सेनन? ऐसी है चर्चा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/kriti_sanon_0-sixteen_nine.png)
'आदिपुरुष' स्टार प्रभास की दुल्हनिया बनेंगी कृति सेनन? ऐसी है चर्चा
AajTak
कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. कृति एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दिए जा रही हैं. कृति की परफॉर्मेंस से खुश फैंस अब उनकी वेडिंग को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ये इसलिये, क्योंकि आजकल हर जगह कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा है.
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस बीच कृति सेनन की शादी के चर्चे भी होने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से 'आदिपुरुष' एक्टर प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो किससे शादी करने वाली हैं.
किसकी दुल्हन बनेंगी कृति सेनन? कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. कृति एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दिए जा रही हैं. कृति की परफॉर्मेंस से खुश फैंस अब उनकी वेडिंग को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. खास कर तब से जब से उनका नाम प्रभास संग जोड़ा गया है. 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान प्रभास को लेकर कृति से कई सवाल किये गये.
इनमें से एक सवाल ये भी था- 'टाइगर श्रॉफ, प्रभास और कार्तिक आर्यन में से वो किसके साथ फ्लर्ट, डेट और शादी करना चाहेंगी.' कृति ने जवाब देते हुए कहा, 'वो कार्तिक के साथ फ्लर्ट करेंगी. डेट टाइगर श्रॉफ को करेंगी और शादी प्रभास से करेंगी.' यही नहीं, 'आदिपुरुष' एक्टर को लेकर कृति ने ये भी कहा है कि वो दोनों ऑनस्क्रीन अच्छे लगते हैं.
#KritiSanon about #Prabhas 💥pic.twitter.com/gnF8QuYa7u
वरुण धवन ने दिया हिंट इस इंटरव्यू में वरुण धवन ने अपनी को-स्टार कृति की लव लाइफ के बारे में हिंट देते हुए बताया कि वो Tall 'शहजादा' को डेट कर रही हैं. जो उन्हें परफेक्टली सूट करता है. प्रभास के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कृति ने ये भी कहा था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने प्रभास को हिंदी सिखाई. वहीं प्रभास ने उन्हें तेलुगू डायलॉग सिखाये. हालांकि, दोनों स्टार्स में अब तक किसी ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. आदिपुरुष के टीजर रिलीज के दौरान प्रभास और कृति सेनन का खास बॉन्ड देखा गया था. इसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं. वहीं अब एक्ट्रेस प्रभास का नाम सुनकर ब्लश करने लगती हैं. इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है बॉस.