आदिपुरुष पर नहीं नेगेटिव रिव्यू, डायलॉग की आलोचना का असर... दूसरे दिन भी सॉलिड कलेक्शन, पहुंची 200 करोड़ पार
AajTak
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' ने शुक्रवार को कई लोगों के अनुमान से बढ़कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली. मगर फिल्म की कहानी और डायलॉग्स के लिए जनता सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रही है. फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज भी बहुत मिले हैं. लेकिन इसका कुछ खास असर 'आदिपुरुष' की कमाई पर नजर नहीं आ रहा.
'आदिपुरुष' इस समय इंडिया की सबसे चर्चित फिल्म है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ये फिल्म रामायण पर बेस्ड बताई गई है. VFX और एनिमेशन के सहारे स्क्रीन पर रामायण का अद्भुत संसार उतारने की कोशिश करती इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली. कई अनुमानों को धता बताते हुए फिल्म ने धमाकेदार कमाई की.
प्रभास की 'आदिपुरुष' इंडिया में ही 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी. और 140 करोड़ रूपए के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ इसने शाहरुख खान की 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया. 'आदिपुरुष' से प्रभास पहले इंडियन स्टार बन गए हैं, जिनकी तीन फिल्मों को पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली है. मगर 'आदिपुरुष' को विवादों का सामना भी बहुत करना पड़ रहा है.
फिल्म के डायलॉग्स की भाषा पर लोगों को बहुत आपत्ति हो रही है और रामायण की ऑरिजिनल कहानी को बदलावों के साथ दिखाना भी दर्शकों को नहीं हजम हो रहा. इन दोनों ही बातों के लिए फिल्म की खूब आलोचना की जा रही है और इसे नेगेटिव रिव्यूज भी खूब मिले हैं. हालांकि इन चीजों का असर 'आदिपुरुष' की कमाई पर नजर नहीं आ रहा.
दूसरे दिन भी बरकरार रही रफ्तार 'आदिपुरुष' को पहले दिन ही हिंदी में 37.25 करोड़ रुपये, तेलुगू में 48 करोड़ रुपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग मिली थी. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 140 करोड़ रुपये पहुंच गया.
शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ गई हैं और आंकड़े बता रहे हैं कि 'आदिपुरुष' ने दूसरे दिन शुक्रवार जितना कलेक्शन नहीं किया है. हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर होल्ड बरकरार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने इंडिया में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली फिल्मों का पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ा कम कमाना, कोई हैरानी की बात नहीं है.
'पठान', RRR, KGF 2 जैसी फिल्मों की कमाई में भी यही ट्रेंड था. इसके साथ ही दो दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. अब फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन ऑलमोस्ट 152 करोड़ रुपये है. वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन बड़े आराम से दो दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. मेकर्स ने ऑफिशियली शेयर किया है कि 'आदिपुरुष' ने दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ हो चुका है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.