![आदिपुरुष के खराब एनीमेशन पर होगा एक्शन? क्या मेकर्स बदलेंगे VFX!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/adipurush_1-sixteen_nine.png)
आदिपुरुष के खराब एनीमेशन पर होगा एक्शन? क्या मेकर्स बदलेंगे VFX!
AajTak
फिल्म 'आदिपुरुष' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस तरह की आलोचना सोशल मीडिया पर मेकर्स को देखनी पड़ रही है, उसे देखकर लगता है कि वह फिल्म में दिखाए गए VFX को बदलेंगे. लेकिन सूत्र ने जानकारी देते हुए क्लियर कर दिया है कि मेकर्स इसके बारे में सोच तक नहीं रहे हैं.
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए 'आदिपुरुष' बेहद अहम फिल्म है. दोनों के करियर के लिए यह साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. हालांकि, जब फिल्म का टीजर आया तो फैन्स काफी नाराज नजर आए. इसमें दिखाए जाने वाले VFX को लेकर उन्होंने कई चीजें सोशल मीडिया पर लिखीं. कुछ का कहना था कि यह इतना खराब है कि बड़े पर्दे पर भी यह अच्छा नहीं दिखेगा. वहीं, कुछ का कहना था कि बड़े पैमाने पर बनी यह फिल्म एकदम फ्लॉप होने वाली है. सैफ अली खान फिल्म में 'रावण' की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इनके लुक को लेकर भी यूजर्स निंदा कर रहे हैं. फिल्म के बायकॉट करने की भी मांग उठ रही है.
फिल्म 'आदिपुरुष' पर विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन सिनेमा की 'आदिपुरुष' सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इंडियन कल्चर को एनीमेशन के जरिए खराब तरह से प्रस्तुत किया गया है, लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इतनी आलोचना के बावजूद क्या मेकर्स फिल्म में VFX बदलेंगे? सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया है कि मेकर्स इसके बारे में सोच भी नहीं रहे हैं.
फिल्म में नहीं होगा कोई बदलाव 'आदिपुरुष', 'रामायण' की 3डी वर्जन है. थिएटर्स में यह फिल्म 12 जनवरी 2023 में रिलीज होगी. कई भाषाओं में इसे रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम अभी चल रहा है. इसका अभी केवल टीजर ही रिलीज हुआ है, उसे ही काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सूत्र का कहना है कि मेकर्स इन सभी के बावजूद फिल्म में VFX में बदलाव नहीं करने वाले हैं. वह इसके बारे में सोच तक नहीं रहे हैं. हालांकि, टीजर के रिलीज होने के बाद उन्होंने इसका फीडबैक जरूर लिया है. लेकिन बदलाव कोई नहीं किया जाएगा. 3डी टीजर का मेकर्स को काफी पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है. ऐसे में फिल्म के वही विजुअल्स रखे जाएंगे, यही प्लानिंग है.
फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास 'भगवान राम' की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. यह एक मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. वहीं, सैफ अली खान 'रावण' के रोल में नजर आएंगे. सैफ अली खान की लास्ट फिल्म 'विक्रम वेधा' रही, जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं. 'आदिपुरुष' से सैफ तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में सनी सिंह और कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आएंगे. यूवी क्रिएशन्स ने इस फिल्म के तेलुगू वर्जन के राइट्स 100 करोड़ में खरीदे हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने संभाला है. यह ओम का तीसरा डायरेक्टोरियल वेंचर है.