
आदित्य सिंह राजपूत की मौत पर दोस्तों को नहीं हो रहा यकीन, एक्टर के परिवार की है चिंता
AajTak
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. अब आजतक के साथ आदित्य के दोस्तों ने बात की है. उनका कहना है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं इस बात पर वो यकीन नहीं कर पा रहे.
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. एक्टर के एक दोस्त ने उन्हें उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया था. इसके बाद दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया. सूत्रों का कहना है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत के पीछे ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है. इस बीच आजतक से उनकी दोस्त स्वीटी वालिया और मोहित कपूर ने बात की है.
दोस्तों को नहीं हो रहा यकीन
स्वीटी वालिया अपने दोस्त की अचानक हुई मौत से सदमे में हैं. साथ ही आदित्य के परिवार और पेट डॉग को लेकर परेशान भी हैं. वो कहती है, 'आदित्य से मेरी दोस्ती बहुत गहरी है. वो इतना हंसमुख लड़का था, वो अपने सामने वालों को बहुत इज्जत भी दिया करता था. उसकी मौत की खबर ने मुझे तोड़कर रख दिया है. थोड़े दिन पहले ही मुझे उसका मेसेज आया था. दरअसल मुझे एक इंजरी हो गई थी. उसने कई सारे स्वीट से वॉइस मैसेज मुझे भेजे थे. कहा था कि कोई नहीं तुझे चोट लगी है. तू ठीक हो जाएगी. जल्दी घर आ जा. मैं तुमको मैगी खिलाऊंगा. वो उसका आखिरी मैसेज है.'
स्वीटी आगे कहती हैं, 'मैं अब भी यही उम्मीद करती हूं कि यह खबर झूठी हो. खबर मिलने के बाद यकीन ही नहीं हुआ. मुंबई में वो अकेले रहता था. उसने कुछ समय पहले डॉग अडॉप्ट किया था. एनिमल लवर था. अब पता नहीं उसकी डॉग का क्या होगा. महज सात महीने का वो क्यूट-सा पपी है. बहुत बुरा लग रहा है.'
जाने-माने फैशन स्टाइलिस्ट मोहित कपूर आदित्य को याद करते हुए कहते हैं, 'जब से खबर सुनी है, मैं वहां जाने को बेचैन हूं लेकिन काम की कमिटमेंट की वजह से नहीं जा पा रहा हूं. पता नहीं हमारी इंडस्ट्री को किसकी नजर लगी है, पहले सुशांत, फिर सिद्धार्थ और अब आदित्य का इस तरह से जाना बहुत दुखदायी है. मैं और आदित्य प्रोफेशनली भी अच्छे टर्म पर थे. हमारी कितनी बातें हुई हैं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि बाथरूम में पैर फिसल कर गिरने से कैसे मौत हो सकती है. खैर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्लैरिटी मिलेगी. मेरे लिए अब भी इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है.'
पार्टी की जान हुआ करते थे आदित्य

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.