आतंकियों का निशाना बना 12वीं शताब्दी का शिवलिंग, जानिए Bomzuva गुफा की कहानी
Zee News
Kashmir's Bomzuva Cave: 90 के दशक में आतंकियों ने कश्मीर घाटी में करीब 792 मंदिरों को नुकसान पहुंचाया. इनमें श्रीनगर के 178 मंदिर और अनंतनाग के 208 मंदिर शामिल हैं.
श्रीनगर: 1990 के दशक में हजारों-लाखों कश्मीरी पंडितों को कश्मीर (Kashmir) छोड़ना पड़ा था. इतना ही नहीं उस दौर में बड़ी संख्या में प्राचीन हिंदू मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. इनमें से ज्यादातर मंदिर 8वीं से 12वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे. इनमें अकेले श्रीनगर (Srinagar) में 57 और अनंतनाग (Anantnag) में 56 मंदिरों को तोड़ा गया था. इसके बाद वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई जिसने जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े या टूट चुके मंदिरों की गिनती की थी, इनमें से ज्यादातर मंदिर आतंकवादियों के डर की वजह से बंद कर दिए गए थे. अब इसी लिस्ट के आधार पर जम्मू-कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों का पुनरुद्धार किया जाएगा और बंद पड़े मंदिरों को फिर से खोला जाएगा. आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के 75 धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया जाएगा.More Related News