आज से खुला कश्मीर का Tulip Garden, क्या आप जानते हैं ट्यूलिप के फूलों की ये खूबियां?
Zee News
कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाग है. इसकी शुरुआत वर्ष 2007 में शुरू हुई थी. साल में केवल एक महीने के लिए श्रीनगर में बना ट्यूलिप गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाता है.
नई दिल्ली: जिंदगी नीरस हो गई हो तो आप कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन हो आइए. साल में केवल एक महीने के लिए श्रीनगर में बना ट्यूलिप गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाता है, लेकिन इसके चाहने वाले पूरे साल इसका इंतजार करते हैं. बर्फबारी के बाद ट्यूलिप गार्डन और बादामवारी में फूल खिलना कश्मीर में वसंत की शुरुआत माना जाता है और यकीन मानिए कश्मीर का वसंत ही उसे स्वर्ग बनाता है. कहते हैं कि फूलों का हमारे मन पर गहरा असर पड़ता है क्योंकि, उसके रंग मन को शांति देते हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से ट्यूलिप गार्डन को बंद रखा गया था, लेकिन इस बार इसे आम लोगों के लिए आज 25 मार्च से खोला जा रहा है. एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में इस बार 15 लाख से ज़्यादा फूल नजर आएंगे. इन ट्यूलिप्स पर दिख रही बूंदें बारिश की वजह से हैं, जो इसे और खूबसूरत बना रही हैं. लेकिन तेज बारिश हुई तो ट्यूलिप गार्डन आने वाले लोगों का मजा किरकिरा हो सकता है.More Related News