आज आधी रात से Delhi Airport के टर्मिनल-2 पर बंद हो जाएंगी विमान सेवाएं, जानें क्या है वजह
Zee News
कोविड-19 की दूसरी लहर (Covid-19 2nd Wave) के कारण उड़ानों की संख्या में आई भारी कमी आने के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन बंद करने का फैसला किया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन आज (17 मई) की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर (Covid-19 2nd Wave) के कारण उड़ानों की संख्या में आई भारी कमी आने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि टर्मिनल-2 से संचालित होने वाली गोएयर और इंडिगो एयरलाइंस को भी टर्मिनल-3 पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. 17 मई की मध्यरात्रि के बाद सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से ही संचालित होंगी. DIAL ने कहा कि इस कदम से एयरलाइंस और हवाई अड्डे को महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?