‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह में नहीं थी नेहरू की तस्वीर, राहुल ने कहा- दिल से कैसे निकालोगे?
Zee News
Azadi Ka Amrit Mahotsav Ceremony: कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ समारोह से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की तस्वीर हटाये जाने को लेकर नाराजगी जताई है.
नई दिल्ली: देश में स्वाधीनता दिवस से ही चारों ओर 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की चर्चा है. इस बीच आयोजन से जुड़ी तस्वीरों में पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की तस्वीर न होने पर बवाल मच गया है. कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ समारोह से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाये जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. It is not merely petty but absolutely ahistorical to celebrate Azadi by omitting the pre-eminent voice of Indian freedom, Jawaharlal Nehru. One more occasion for ICHR to disgrace itself. This is becoming a habit! ICHR Member-Secretary’s explanation for the omission of Jawaharlal Nehru from the first digital poster to celebrate 75 years of independence is ludicrous दरअससल पार्टी के कई नेताओं ने आईसीएचआर की वेबसाइट पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ से जुड़ी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदर वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, मदनमोहन मालवीय और वीर सावरकर के चित्र हैं, लेकिन नेहरू की तस्वीर गायब है. — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN)More Related News