आजतक की ओर से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि- 'तुम मुझे भुला ना पाओगे'
AajTak
नाइटेंगिल ऑफ इंडिया लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता जी के चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमें में है. आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में कई सारे सितारों ने शिरकत की और लता जी से जुड़े किस्से शेयर किए.
नाइटेंगिल ऑफ इंडिया लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता जी के चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमें में है और अपने सबसे चहेते सितारे को याद कर रही है. आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में कई सारे सितारों ने शिरकत की और लता जी से जुड़े किस्से शेयर किए. आइये जानते हैं समारोह में किन हस्तियों ने शिरकत की और लता जी के बारे में क्या कहा.
शक्ति कपूर- शक्ति कपूर का लता मंगेशकर के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है. शक्ति कपूर की वाइफ शिवांगी कोल्हापुरे के पिता पंडित पांडारीनाथ कोल्हापुरे रिश्ते में लता मंगेशकर के पहले कजिन थे. शक्ति कपूर ने बताया कि उनकी शादी से उनके पिता खफा थे. मगर जब उन्हें पता चला कि शक्ति कपूर ने लता जी के खानदान में शादी की है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था.