
आखिरी एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़कर डर गए थे प्रह्लाद पांडे, कहा था-मैं तो अच्छा एक्टर भी नहीं हूं!
AajTak
पंचायत 2 के आखिरी ऐपिसोड ने सबको हैरान कर दिया था. किसी ने सीरीज के ऐसी ट्रैजिक एंडिंग की कल्पना नहीं की थी. सीरीज की जान रहे उप-प्रधान अका फैसल मल्लिक हमसे शेयर कर रहे हैं शूटिंग के जुड़े कई दिलचस्प किस्से..
पंचायत सीरीज में उप प्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार निभाकर अभिनेता फैजल मलिक घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए हैं. शो के रिस्पांस से वो गदगद हैं. बधाई देने वाले लगातार फोन घनघना रहे हैं. मैसेज भेजकर कोई खुद के भावुक होने की बात बता रहा है तो कोई अपना भी दर्द साझा कर रहा है. फैजल कहते हैं कि यह स्पेशल फीलिंग है, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि इस लेवल पर इनसे कनेक्ट हो पा रहा हूं.
मैं अच्छा एक्टर भी नहीं हूं पंचायत सीरीज-2 का आखिरी ऐपिसोड काफी अलग था. किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी कि कहानी को इतने इमोशनल ऐंड पर मोड़ दिया जाएगा. फैजल खुद इससे हैरान थे. उन्होंने कहा, ‘जब स्क्रिप्ट मैंने पढ़ी तो फौरन दोनों राइटर्स से बात की. उनसे पूछा कि कुछ ज्यादा ही भरोसा नहीं कर रहे हो मुझपर? ये तो बहुत ही अलग जोन में जा रहा है. यह तो शो के बिलीफ को बदलने की लड़ाई है. अगर सही से दर्शकों के बीच नहीं पहुंचा, तो लोग फौरन सवाल उठा देंगे. ऐसी अलग सी चीज छू रहे हैं, जिन्हें लेकर हमारा देश खासा सेंसेटिव व इमोशनल है. और ये सबकुछ बदलाव मेरे जरिए. मैं तो अच्छा एक्टर भी नहीं हूं. फिर भी उन्होंने कहा कि ये तो होगा और आप कर जाएंगे’.
चार-पांच घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप से गुजरता था फैजल ने इस दौरान का अपना शूटिंग एक्सपीरियंस भी बताया. उन्होंने कहा कि हमने पूरा क्लाइमैक्स पांच-सात दिन में शूट किया था. बहुत बारीकी से इस पूरे किस्से को शूट किया गया. आप हर वक्त रो नहीं सकते हैं या तो आप रो कर आ रहे हों या फिर एक दम से सुन्न पड़े हों. इसकी तैयारी में इन राइटर्स ने बहुत साथ दिया. मैं तो डरा हुआ था कि अगर ये नहीं कर पाऊंगा, तो जितनी इमेज बनी है और फिर जितना प्यार मिला है, वो मिट्टी न हो जाए. मैंने इस सीन के लिए अपने अंदर के कई तार झकझोरे. कई एक्टर्स से बातचीत भी की. प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए बालों को छिपाया इसके लिए चार-पांच घंटे देना पड़ता था. मूंछ और दाढ़ी हटवा दी थी.
फुलेरा में एक-दो बार स्कूटी फिसल गई थी, चोट भी लगी, बोलीं पंचायत 2 की रिंकी
ये थोपा हुआ इमोशन नहीं, सच्चाई है
शहीद बेटे के अंतिम संस्कार के सीन को लेकर एक वर्ग का यह भी कहना है कि इसे जबरदस्ती इमोशनल बना दिया गया? फैजल मलिक भी कशमकश में थे. वो कहते हैं कि मैंने भी बार-बार कहा कि सोच लो यार. लेकिन वो लोग जानते थे कि वो क्यों कर रहे हैं. ये थोपा हुआ इमोशन नहीं है. ये सच्चाई है जीवन की. गांव का ही जवान आर्मी में जाता है. उनकी दाद देनी होगी कि वे इस तरह के रिस्क लेने को तैयार थे. मैंने तो पहले ही कह दिया था कि अगर अच्छा नहीं होता है, तो मुझे मारना-वारना मत.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.