आकांक्षा दुबे की मौत का आरोपी अबतक फरार, एक्ट्रेस की मां ने कहा- इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी
AajTak
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार वक्त मांगा जा रहा है और मैं वक्त दे रही हूं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई. किस तरीके से पुलिस पर भरोसा किया जाए. मैंने जितने भी नाम दिए थे, उनमें से कोई भी व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत को एक हफ्ता गुजर चुका है. और अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. वाराणसी पुलिस लगातार आजमगढ़, पटना, मुंबई में समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है. फिर भी अबतक समर सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. इसी बात को लेकर 1 अप्रैल 2023 के दिन भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे, वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचीं. यहां जाकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा? वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने आकांक्षा दुबे की मां को आश्वासन दिया है कि वे जल्द से जल्द समर सिंह को गिरफ्तार कर लेंगे. वाराणसी पुलिस लगातार समर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अपना पूरा प्रयास कर रही है. जल्द से जल्द समर सिंह वाराणसी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
आकांक्षा की मां का बयान एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार वक्त मांगा जा रहा है और मैं वक्त दे रही हूं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई. किस तरीके से पुलिस पर भरोसा किया जाए. मैंने जितने भी नाम दिए थे, उनमें से कोई भी व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आकांक्षा दुबे की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात कही. सीएम योगी ही दिलाएंगे मेरी बेटी को इंसाफ अगर वह इंसाफ नहीं दिलाते हैं तो मैं खुद वही आत्महत्या कर लूंगी. बता दें कि सारनाथ स्थित होटल में एक्ट्रेस की मौत के मामले में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द से जल्द जो अभियुक्त हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. आकांक्षा ने वाराणसी में एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. खबर मिलने के बाद आकांक्षा दुबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर की शंका नहीं जताई गई है. सुसाइड का ही मामला बताया गया है. पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस की मौत फंदे पर लटकने की वजह से हुई है. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.