आईटी मिनिस्टर Ravi Shankar Prasad का अकाउंट ब्लॉक करने पर Twitter ने दिया ये जवाब
Zee News
ट्विटर ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक ब्लॉक रखने के मामले में अपना जवाब दिया है.
नई दिल्ली: ट्विटर ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक ब्लॉक रखने के मामले में अपना जवाब दिया है. ट्विटर ने कहा कि माननीय मंत्री के खाते की पहुंच केवल DMCA नोटिस के कारण अस्थायी रूप से प्रतिबंधित थी और संदर्भित ट्वीट को रोक दिया गया है. ज़ी न्यूज़ के सहयोगी चैनल Wion को भेजे ऑफिशियल स्टेटमेंट में ट्विटर ने अपना जवाब दिया. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, 'हम पुष्टि कर सकते हैं कि माननीय मंत्री के खाते की पहुंच केवल DMCA नोटिस के कारण अस्थाई रूप से प्रतिबंधित थी. फिलहाल संदर्भित ट्वीट को रोक दिया गया है. हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट स्वामी या उसके अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा हमें भेजी गई वैध कॉपीराइट शिकायतों का जवाब देते हैं.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?