
आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए आगे आए Akshay Kumar, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा शुक्रिया
AajTak
सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस अभियान को फिल्म एक्टर अक्षय कुमार का समर्थन मिला है. आज आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री हाथ ठेला चलाकर खिलौने और अन्य सामग्री इकट्ठा करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, "प्रदेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है. आज मैं सायं 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और आंगनवाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करूंगा. आप से भी आग्रह है कि इस पुनीत प्रयास में हरसंभव योगदान दीजिए." सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस अभियान को फिल्म एक्टर अक्षय कुमार का समर्थन मिला है. आज आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री हाथ ठेला चलाकर खिलौने और अन्य सामग्री इकट्ठा करेंगे.
अक्षय ने किया समर्थन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए. इस पहल का सहयोग करते हुए अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शिवराज सिंह चौहान सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं. यह एक बेहतरीन पहल है और मैं आपको इसके लिए बधाई देने के साथ शुक्रिया अदा भी करता हूं."
.@ChouhanShivraj सर मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ। It’s a wonderful cause and I wish more power to you. https://t.co/khBc64VNVY
सीएम ने किया शुक्रिया अदा शिवराज सिंह चौहान ने भी अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं. आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है. आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा."
अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा। https://t.co/V3KQDCzCnz
पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.