आंखों में डालने वाली कोरोना की 'चमत्कारिक' दवा की हर जगह चर्चा, दावे का हो रहा टेस्ट
Zee News
आयुर्वेदिक दवा के डॉक्टर बी. आनंदैया ने 21 अप्रैल से यह दवा देनी शुरू की और तब से इसकी Covid-19 के लिए चमत्कारिक इलाज के तौर पर ख्याति हो गई.
अमरावती: सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) ‘कृष्णपटनम दवा’ की टेस्टिंग कर रही है. इस दवा को Covid-19 के इलाज के लिए चमत्कारिक बताया जाता है. इसकी प्रभावशीलता की जांच के लिए इसे कम से कम 500 लोगों को दिया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार अब इस दवा की टेस्टिंग करा रही है. आंध्र प्रदेश आयुष विभाग (Andhra Pradesh Ayush Department) ने जानकारी दी है कि ‘कृष्णपटनम दवा’ की टेस्टिंग CCRAS में व्यापक स्तर पर की जा रही है. Covid-19 की समीक्षा बैठक के दौरान आयुष आयुक्त रामुलू एन. ने मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को बताया कि कथित दवा का स्वास्थ्य पर कोई खराब असर होता है या नहीं, इस बारे में एक हफ्ते में रिपोर्ट आ सकती है.More Related News