अस्पतालों में आग की जांच रिपोर्ट विधान सभा में पेश करे गुजरात सरकार: Supreme Court
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा है कि वो अस्पतालों में आग की जांच रिपोर्ट को अगले विधान सभा के पहले दिन पटल पर रखे. अगला विधान सभा सत्र सितंबर से शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुजरात सरकार (Gujarat Government) को अगले विधान सभा सत्र के पहले दिन रिटायर्ड जस्टिस डी.ए. मेहता की अध्यक्षता वाले जांच आयोग की एक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा, जिसने राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में आग की दो घटनाओं की जांच की थी. आग की इन घटनाओं में 13 मरीजों की मौत हो गई थी. जस्टिस न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस एम.आर. शाह की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह गुजरात सरकार को अदालत की राय से अवगत कराएं, ताकि रिपोर्ट सदन में पेश की जा सके. मेहता ने कहा कि यह उचित होगा कि किसी को भी रिपोर्ट देने से पहले उसे सदन में पेश करने की अनुमति दी जाए, अन्यथा यह गलत मिसाल कायम करेगा. मेहता ने कहा, ‘अगला सत्र सितंबर में होना है. मैं सरकार से जल्द से जल्द रिपोर्ट सदन में पेश करने का अनुरोध करूंगा.’ साथ ही तीन हफ्ते का समय देने का भी अनुरोध किया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?