अस्पतालों पर प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब का फिर चला हंटर, मेट्रो सिटी, साईं और आशी हॉस्पिटल पर FIR
Zee News
कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक वसूली के आरोप में दोषी पाए गए मेट्रो सिटी, साईं लाइफ और आशी अस्पताल के खिलाफ गोमतीनगर और पीजीआई कोतवाली में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करा दी गई.
मयूर शुक्ला\लखनऊ: राजधानी लखनऊ के तीन अस्पतालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक वसूली के आरोप में दोषी पाए गए मेट्रो सिटी, साईं लाइफ और आशी अस्पताल के खिलाफ गोमतीनगर और पीजीआई कोतवाली में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करा दी गई. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है. 3 लाख 93 हजार का बिल, वसूले 6 लाख 60 हजार राजधानी लखनऊ के आशियाना निवासी कंचन रावत ने पति के इलाज में अधिक वसूली की शिकायत की थी. इसके बाद एसडीएम सरोजनीनगर संतोष कुमार ने डॉक्टर की टीम के साथ जांच शुरू की. जांच के दौरान उन्होंने पाया गया कि आशी अस्पताल कोविड इलाज की श्रेणी में ही नहीं आता है. फिर भी यहां पर कोविड मरीज का इलाज किया गया. इस दौरान मरीज की मृत्यु भी हो गई थी. रसीदों के अनुसार अस्पताल ने छह लाख 60 हजार रुपये वसूले जबकि बिल तीन लाख 93 हजार 904 रुपए का दर्शाया.More Related News