असली हीरामंडी की वो तवायफ, जो थी पाकिस्तान की आइटम गर्ल, पति ने मार दी गोली
AajTak
नरगिस बेगम उर्फ निग्गो, हीरामंडी की तवायफ हुआ करती थीं. उन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अपने समय में इंडस्ट्री की सबसे फेमस और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल रहीं. लेकिन उनकी जिंदगी और करियर का अंत काफी ट्रैजिक तरीके से हुआ था.
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' के चर्चे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद इस सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले थे. भंसाली ने अपने शो में लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी को दिखाया है. इसमें 1940 के जमाने की तवायफों की कहानी को दर्शकों के सामने डायरेक्टर ने रखा. ये कहानी असल जिंदगी की तवायफों से प्रेरित तो नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त पर असल जिंदगी की तवायफ नरगिस बेगम उर्फ निग्गो हीरामंडी से निकलकर पाकिस्तानी सिनेमा का जाना माना नाम बन गई थीं?
कौन थीं नरगिस बेगम उर्फ निग्गो?
नरगिस बेगम उर्फ निग्गो, हीरामंडी की तवायफ हुआ करती थीं. उन्होंने पाकिस्तानी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अपने समय में इंडस्ट्री की सबसे फेमस और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल रहीं. लेकिन उनकी जिंदगी और करियर का अंत काफी ट्रैजिक तरीके से हुआ था.
निग्गो का जन्म हीरामंडी की तवायफ के घर हुआ था. उनकी मां महफिलों में मुजरा कर अपना घर चलाया करती थीं. बड़ी होकर निग्गो ने भी अपनी मां के नक्शेकदमों पर चलते हुए मुजरा करना शुरू किया. दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री भी लाहौर में ही थी. उन दिनों में कई महिलाओं को कैमरा के सामने डांस करने में शर्म आती थी, ऐसे में फिल्म मेकर्स अक्सर अपनी पिक्चरों में तवायफों को लिया करते थे. इसी तरह निग्गो एक्ट्रेस बनी थीं.
फिल्मों में यूं मिला काम
निग्गो के डांस ने फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस किया और उन्होंने फिल्मों में जाने के ऑफर को अपना लिया और इसी तरह निग्गो एक्ट्रेस बन गईं. 1964 में निग्गो ने पाकिस्तानी फिल्म 'इशरत' से अपना डेब्यू किया था. उन्हें एक के बाद एक मौके मिले और वो पॉपुलर हो गईं. निग्गो ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया था. इनमें ज्यादातर उन्हें डांस करते ही देखा गया. इसी के साथ वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल बनकर उभरीं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.